Advertisment

KVS Recruitment 2022 : केन्द्रीय विद्यालय में बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

author-image
Bansal News
KVS Recruitment 2022 : केन्द्रीय विद्यालय में बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

केन्द्रीय विद्यालय KVS Recruitment 2022 ने रिक्रूटर्मेंट से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार KVS में 13 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिनके लिए 12वीं क्लास पास किए हुए युवा भी अप्लाई कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 में आवेदन करने के इच्छुक युवा 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता 12वीं पास रखी गई है। जानकारी के मुताबिक यह पोस्ट टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए हैं। जिसके अंतर्गत कुल 13404 पदों को भरा जाना है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया है कि असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जानी है।

Advertisment

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पदों लिए आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए 1000 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है, जो न्यूनतम आयु 30 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक है। जो भी उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें स्किल टेस्ट क्लियर करना होगा। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल के बाद उन्हें पद मिल सकेगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एक बार kvsangathan.gov.in पर जाकर संबंधित जानकारी जरूर पढ़ लें।

इन पदों पर होनी है भर्ती

- प्राइमरी टीचर- 6414
- प्राइमरी टीचर, म्यूजिक- 303
- असिस्टेंट कमिश्नर- 52
- प्रिंसिपल- 239
- वाइस प्रिंसिपल- 203
- टीजीटी- 3176
- पीजीटी- 1409
- लाइब्रेरियन- 355
- असिस्टेंट इंजीनियर- 02
- असिस्टेंट- 156
- हिंदी ट्रांसलेटर- 11
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-II- 54
- प्राइमरी टीचर- 303
- फाइनेंस ऑफिसर- 06
- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 322
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 702

Recruitment kvs recruitment 2022 KVS Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें