Kuwait Building Fire: कुवैत में अग्निकांड में 45 भारतीय नागरियों ने अपनी जान गंवा दी थी, वहीं, अब इस मामले की शुरुआती जांच में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सात मंजिल बिल्डिंग में सबसे नीचे करीब दो दर्जन गैस सिलेंडर रखे हुए थे, साथ ही उनके कागज, कार्डबोर्ड और प्लास्टिक जैसे जलने वाले सामान भी उसी जगह मौजूद थे।
साथ ही छत के भी दरवाजे बंद थे, जिससे मजदूर छत पर नहीं जा पाए थे। कुवैत अग्निकांड में बचे भारतीय नागरिकों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह सब बातें कही थीं। वहीं, दूसरी तरफ कुवैत में भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है। कुवैत जांच अधिकारी कुवैत शहर के पास मौजूद घटनास्थल पर पहुंचे थे।
45 भारतीयों ने गंवाई जान
मामले की जांच करते हुए कुवैत अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कुल 49 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, इसमें 45 नागरिकों की पहचान भारतीयों और तीन फिलीपींस के लोगों के रूप में हुई है। वहीं, एक शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। बता दें कि, बिल्डिंग में आग लगने से करीब 50 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है। गौरतलब है कि, कुवैत शहर के दक्षिण में स्थित मंगाफ में 196 प्रवासी मजदूरों की बिल्डिंग में आग लग गई थी।
शॉर्ट-सर्किट और गैस सिलेंडर में लगी आग
सूत्रों के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण ग्राउंड फ्लॉर शॉर्ट-सर्किट होना माना जा रहा है। जबकि उसी स्थान पर दो दर्जन अधिक गैस सिलेंडर भी मौजूद थे। यहीं कारण कारण है आग ने अचानक से भयंकर रूप धारण कर लिया।
साथ ही रसोई भी वहीं पर मौजूद थी। भीषण हादसे में बचने वाले लोगों ने यह भी बताया कि बिल्डिंग में आग काफी तेजी से फैली थी, क्योंकि कमरों में काफी अधिक मात्रा में आग लगने वाले सामान मौजूद थे। साथ ही भीड़भाड़ वाले कमरों से कार्डबोर्ड, कागज और प्लास्टिक को दूर किया जा रहा था, जिस कमरे में एक दर्जन या उससे अधिक लोग रह रहे थे।
पीड़ितों ने आगे बताया कि बिल्डिंग में आग काफी तेजी से फैल रही थी। पूरी धुआं बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी फ्लोर तक आ रहा था और काफी कम समय में हर कमरे में फैल गया था, इसके बाद लोगों ने जल्दी से छत की तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन छत का दरवाजा बंद था, इससे बिल्डिंग में मौजूद मजदूर वहीं फैस गए थे।
भारतीय राज्य विदेश मंत्री ने किया कुवैत का दौरा
मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय राज्य विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका के साथ अग्निकांड में बचे भारतीयों से मुलाकात की। उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद घायलों को भारत सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि आज सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों के शवों को स्वदेश लाया गया है। वहीं, कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने इस घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
कुवैत में अभी तक किसी भी बिल्डिंग में लगी यह सबसे भीषण दुर्घटना थी, जिसके बाद अधिकारियों को बिल्डरों और इमारत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है।
कुवैत के उप प्रधानमंत्री, रक्षा एवं आंतरिक मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने बिल्डिंग के मकान मालिक और एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है साथ ही अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी कि उनकी अनुमति के बिना इन दोनों को रिहा नहीं किया जाए।
ये भी पढ़ें- NTA पर सवाल: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने NEET में धांधली से किया मना, SC ने NTA और केंद्र सरकार को किया नोटिस जारी
ये भी पढ़ें- इटली में मोदी: G7 में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, जॉर्जिया मेलोनी से इस जगह करेंगे खास मुलाकात