मुंबई। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने सोमवार को अपनी नई फिल्म ‘कुत्ते’ Kutte Movie की घोषणा की, जिसके साथ ही उनके बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे। इसमें अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण भारद्वाज, लव रंजन के साथ मिलकर करेंगे।
ना ये भौंकते हैं, ना ग़ुर्राते हैं… बस काटते हैं!
Presenting #KUTTEY!#Tabu #NaseeruddinShah @konkonas #KumudMishra #RadhikaMadan #ShardulBhardwaj @aasmaanbhardwaj @luv_ranjan @VishalBhardwaj @gargankur @rekha_bhardwaj #BhushanKumar #Gulzar @LuvFilms @officialvbfilms @TSeries pic.twitter.com/EijNhIGLMT— arjunk26 (@arjunk26) August 23, 2021
फिल्म ‘कुत्ते’ की कहानी आसमान और विशाल भारद्वाज ने मिलकर लिखी है। Kutte Movie इसकी शूटिंग 2021 के अंत में शुरू की जाएगी। आकाश ने न्यूयॉर्क के ‘स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स’ से फिल्म निर्माण में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और ‘7 खून माफ’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में अपने पिता के साथ काम भी किया है। बेटे के साथ पहली बार काम कर रहे विशाल भारद्वाज ने फिल्म ‘कुत्ते’ को ‘‘बेहद खास’’ बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखने को उत्साहित हूं कि वह कैसा काम Kutte Movie करते हैं। ‘लव फिल्म्स’ और ‘विशाल भारद्वाज फिल्म्स’ पहली बार साथ आ रहे हैं और मैं इस साझेदारी के लिए भी उत्साहित हूं…। मैंने नसीर साहब, तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान इन सभी को एक फिल्म में साथ ला रहा है। हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर यह फिल्म दिखाने को उत्साहित हैं।’’
वहीं, लव रंजन ने कहा कि वह भारद्वाज के कहानी बयां Kutte Movie करने के तरीके से ‘‘ काफी प्रेरित हैं। आसमान की फिल्म के लिए उनके साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं।’’ फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और उसके बोल गुलजार लिखेंगे।