Advertisment

Kushinagar News: यूपी में हाईस्कूल परीक्षा की अंग्रेजी की कॉपियां गायब, परीक्षा हुई निरस्त, दो लोगों पर दर्ज हुई FIR

Kushinagar News: कुशीनगर में हाईस्कूल परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की लगभग 250 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गईं।

author-image
Bansal news
Kushinagar News: यूपी में हाईस्कूल परीक्षा की अंग्रेजी की कॉपियां गायब, परीक्षा हुई निरस्त, दो लोगों पर दर्ज हुई FIR

(रिपोर्ट- सत्येंद्र पांडे- कुशीनगर)

हाइलाइट्स 

  •  कुशीनगर में हाईस्कूल परीक्षा में बड़ी लापरवाही
  • अंग्रेजी विषय की लगभग 250 उत्तर पुस्तिकाएं गायब
  • दो लोगों पर दर्ज हुई FIR
Advertisment

Kushinagar News: कुशीनगर में हाईस्कूल परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की लगभग 250 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गईं। केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि वह परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज की ओर निकले थे। रास्ते में कहीं बंडल गिर गया। काफी खोजने के बाद भी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं।

गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश

संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने इस घटना की सूचना डीआईओएस श्रवण कुमार को दी। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कसया और पुलिस टीम को उत्तर पुस्तिकाओं की खोज में लगाया गया है। इस सबंध में जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक और बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य/संकलन केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई अनोखी ‘लिपस्टिक गन’, बैड टच करते होगा एक्शन

Advertisment
परीक्षा रविवार को दोबारा कराई जाएगी 

केन्द्र व्यवस्थापक ने कसया थाने में घटना की मौखिक सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने पुलिस टीम को खोजबीन में लगाया। लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का कोई सुराग नहीं मिला। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रभावित विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार को दोबारा कराई जाएगी। इस केन्द्र पर लगभग 250 से 300 छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी थी।

publive-image

डीआईओएस कार्यालय पर बहस जारी

इस संबंध में कसया के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने बताया कि कॉपियां गायब होने की जानकारी है। बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियां सरकारी संपत्ति होती हैं। इनका गायब होना सरकारी कार्य में लापरवाही का मामला है। इस संबंध में डीआईओएस की ओर से तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में केस कौन दर्ज कराए, इसे लेकर रात तक डीआईओएस कार्यालय पर बहस जारी थी। कसया पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही थी।

कॉपियां नहीं मिलीं तो केस दर्ज कराया जाएगा

कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गायब होने की जानकारी मिली है। जमा करने ले जाते समय रास्ते में कहीं गिर जाने की बात केन्द्र व्यवस्थापक ने बतायी है। यह लापरवाही है। एसडीएम कसया को भी कॉपियों का पता करने को लगाया है। इस संबंध में विभागीय और पुलिस दोनों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कॉपियां नहीं मिलीं तो केस दर्ज कराया जाएगा। संबंधित के खिलाफ सरकारी कार्य में लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

UP GIS Based Development: यूपी के शहरों का होगा जीआईएस आधारित विकास, अयोध्या और अलीगढ़ 59 प्रमुख शहर शामिल

UP GIS based development: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 59 शहरों के विकास के लिए एक बड़ी पहल की है। इन शहरों का जीआईएस (ज्योग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम) आधारित विकास किया जाएगा, जिसमें अयोध्या, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को और अधिक व्यवस्थित और स्मार्ट बनाना है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

education news india news UP News uttar pradesh news UP Hindi News up latest news kushinagar kushinagar-general Missing Answer Sheets High School English Exam Exam Canceled Answer Sheets Mysteriously
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें