Kushinagar Express Train: कुशीनगर सुपरफास्ट ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलते ही यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। ट्रेन में मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई, जिससे रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। इस सूचना के बाद कुशीनगर सुपरफास्ट ट्रेन को गाजीपुर के औड़िहार स्टेशन पर रोक कर चेकिंग शुरू की।ट्रेन से यात्रियों को उतार कर आरपीएफ,जीआरपी और पुलिस ने बम स्क्वायड के साथ पूरे ट्रेन की सघनता से सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया।ट्रेन के हर बोगी और यात्रियों के सामानों की बारीकी से जांच शुरू की।
एक काले रंग का एक संदिग्ध बैग लावारिश हालत में मिला
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान ट्रेन में एक काले रंग का एक संदिग्ध बैग लावारिश हालत में मिला।सर्चिंग टीम ने जब इस बैग के अंदर तलाशी ली तो कुछ कपड़े मिले।फिलहाल अभी तक ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध और आपत्तिजनक चीज नही मिली है,लेकिन जीआरपी,आरपीएफ और पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है,और सूक्ष्मता के साथ सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।दो घण्टे से ज्यादा समय तक ये ऑपरेशन जारी रहा।लेकिन ट्रेन में कुछ भी सन्देहास्पद न मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया
यह भी पढ़ें: Fatehpur: फतेहपुर में प्रेम प्रसंग में ठाय ठाय, प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, 5 लोगों ने घेरकर उतारा मौत के घाट
बलिया में कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना
बलिया में कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों और रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटना ने यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी, लेकिन सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
कामायनी एक्सप्रेस बलिया रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची थी कि अचानक रेलवे प्रशासन को एक संदिग्ध सामान के बारे में सूचना मिली। यात्रियों ने ट्रेन के एक डिब्बे में एक संदिग्ध बैग देखा, जिसके बाद बम होने की आशंका जताई गई। इसके बाद ट्रेन को स्टेशन पर रोककर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।