Advertisment

Kushinagar News: कुशीनगर में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, शरारती तत्वों ने मूर्ति को तोड़ा, सूझबूझ से टला विवाद

kushinagar News:  उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर स्थित कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा न0 1 में डा० भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। मूर्ति तोड़ने की सूचना पर आस-पास के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे अम्बेडकर की नई मूर्ति लगाने की मांग करने लगे.

author-image
Bansal news
Kushinagar News: कुशीनगर में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, शरारती तत्वों ने मूर्ति को तोड़ा, सूझबूझ से टला विवाद

(रिपोर्ट- सतेंद्र पांडे- कुशीनगर)

kushinagar News:  उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर स्थित कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा न0 1 में डा० भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। मूर्ति तोड़ने की सूचना पर आस-पास के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे अम्बेडकर की नई मूर्ति लगाने की मांग करने लगे. मौके पर पहुचे न्यायिक तहसीलदार जितेन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष धनवीर कुमार सिंह ने बडे ही सूझबूझ से उग्र भीड़ को समझाबुझाकर खंडित मूर्ति की मरम्मत कराई। 

Advertisment
मूर्ति तोड़ने की सूचना से अफरा तफरी मच गई

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व पोखरभिंडा शिव मंदिर पर जैसे भोर से ही जलाभिषेक के साथ मनाना शुरू हुआ था कि वैसे ही अंम्बेडकर की मूर्ति तोडने की सूचना से अफरा तफरी मच गई ,अंबेडकर के अनुवाईयों का हुजूम पोखरभिंडा के पुरवा भगवानपुर के दक्षिण बुद्ध विहार मे स्थापित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्थल पर जमा होने लगा।

publive-image

यह भी पढ़ें:  Sambhal Mahashivratri: संभल के खग्गू सराय Shiva Temple में 46 साल बाद हुआ जलाभिषेक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उमड़ी भीड़

अंबेडकर समर्थक भगवानपुर निवासी नागेंद्र प्रसाद, रामनगीना, अनिल कुमार के सूचना पर पहुॅचे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, बसपा विधानसभा अध्यक्ष रोहित निगम, जितेन्द्र गौतम, चन्द्र शेखर अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंच गये। सैकड़ों महिलाओं का हुजूम इकठ्ठा हो गया। इसी बीच थानाध्यक्ष धनबीर कुमार सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच उग्र भीड़ को शांत कराने का प्रयास कर ही रहे थे कि न्यायिक तहसीलदार जितेन्द्र सिंह,कानूनगो रामानंद, हल्का लेखपाल जैकी सरोज के साथ पहुंच गये। 

Advertisment
महिलाएं नई अंबेडकर मूर्ति लगवाने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए

महिलाएं नई अंबेडकर मूर्ति लगवाने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए थानाध्यक्ष धनवीरसिंह और तहसीलदार जितेन्द्र सिंह की सूझबूझ से एक बड़े  आंदोलन की ओर बढ़ता हुआ मामला आखिरकार खंडित मूर्ति के मरम्मत  और तहसीलदार को ज्ञापन एवं  थानाध्यक्ष को नागेंद्र प्रसाद द्वारा तहरीर सौपने के बाद इस आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कि नयी मूर्ति आप लोगों के लाने के बाद स्थापित करा दी जायेगी।

publive-image

यह भी पढ़ें: UP DGP Prashant Kumar: महाकुंभ संपन्न होने पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार, कहा पहले कभी नहीं दिखा ऐसे आयोजन का मॉडल

Advertisment
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाते हुए कहा कि बाबा साहेब पूरे देश के हैं, इनकी मूर्तियों की सुरक्षा और देख भाल हम सबकी जिम्मेदारी है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा उन्हें चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

ग्राम प्रधान शेष नाथ सिंह ने मूर्ति की सुरक्षा के लिए मूर्ति के चबूतरे के चारों ओर लोहे की जाली लगवाने का भरोसा दिलाया ‌।इस अवसर पर बालकिशुन, महेंद्र प्रसाद, विजय बहादुर, सोहन, विक्रम राम भवन, राजमंगल, सुशील, रीता देवी, सुन्दरी, सुशीला, लोरिक प्रसाद, समरेन्द्र सिंह सैथवार ,अंकित कुमार गौतम ,शिव कुमार बौद्ध, अजय कुमार, अंकित कुमार ,गौतम शंकर प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें