Advertisment

Kushabhau Thakre : राजनीति का वो धुरंधर, जिसे नहीं हरा पाई थी इंदिरा गांधी

author-image
deepak
Kushabhau Thakre : राजनीति का वो धुरंधर, जिसे नहीं हरा पाई थी इंदिरा गांधी

Kushabhau Thakre Death Anniversary: आज भाजपा को मध्यप्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के ज्यादातर राज्यों में भाजपा की सरकार है। ऐसा करने के पीछ कई लोगों की जिंदगी भर की मेहनत हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे। आज उनकी पुण्यतिथी है। आइए जानते है उनकी कुछ खास बाते...

Advertisment

इंदिरा गांधी नही हरा पाई

कुशाभाऊ ठाकरे 1979 में खंडवा लोकसभा उपचुनाव जीतकर संसद भी पहुंचे। उस समय उन्हें हराने के लिए इंदिरा गांधी ने अपना पूरा दम लगा दिया था। कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए इंदिरा दिल्ली से मध्य प्रदेश पहुंच गईं थीं। वो दिल्ली से भोपाल पहुंची थीं, लेकिन वहां से खंडवा जाने के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं मिल पाया। जिसके बाद वह ट्रेन से भोपाल से होशंगाबाद गईं। इसके बाद उन्होंने खंडवा, बुरहानपुर, मंधाता के गांवों का दौरा किया। हालांकि, इंदिरा गांधी के इतने पसीना बहाने के बाद भी कांग्रेस के शिवकुमार सिंह को कुशाभाऊ ठाकरे ने हरा दिया था।

संघ में निभाई बड़ी जिम्मेदारियां

कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म 19 अगस्त 1922 को धार में हुआ था। स्कूली शिक्षा धार में हुई थी। 1942 में वो RSS में शामिल हुए। रतलाम डिवीजन में प्रचारक के रूप में काम किया। उस समय रतलाम डिवीजन में रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, झाबुआ, चित्तूर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बांसवाड़ा, दाहोद आदि जिले आते थे। राज्य पुनर्गठन के बाद ठाकरे को संघ ने उज्जैन डिवीजन के संघ प्रचारक की जिम्मेदारी दी थी।

बने बीजेपी के अध्यक्ष

कुशाभाऊ ठाकरे संघ से जुड़े होने के कारण जनसंघ, जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में काम किया। साल 1998 में कुशाभाऊ ठाकरे को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। वो इस पद में करीब 2 साल रहे और अगस्त 2000 में इस्तीफा दे दिया।

Advertisment

81 साल की आयु में हुआ निधन

कुशाभाऊ ठाकरे का निधन 28 दिसंबर 2003 को 81 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,दिल्ली में हुआ था। बता दें कि किडनी के कैंसर से पीड़ित होने के कारण वे लंबे समय से बीमार थे।

death anniversary kushabhau thakre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें