/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-77-1.jpg)
नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पहले दौर की मतगणना में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुरूआती बढ़त बना ली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
जानें पल-पल की अपडेट
- बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में JDU के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह आगे चल रहे हैं।
इस सीट पर पहले दौर की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को 4,194 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 2,195 मत प्राप्त हुए । कुढ़नी सीट पर हुए चुनाव में 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें से पांच निर्दलीय हैं । हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता और जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा के बीच है।
इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत इसलिये हुई क्योंकि राजद के वर्तमान विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था । वर्ष 2020 में हुए चुनाव में सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के केदार गुप्ता को करीब 700 वोटों से पराजित किया था । इस बार उपचुनाव में इस सीट पर महागठबंधन से जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें