Advertisment

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी को‍श‍िश को नाकाम कर द‍िया।

author-image
Bansal news
Pak Ceasefire Violation: LOC पर पाक की नापाक कोशिश, सुहागपुर में बंकर में लगी क्लास, अरनिया में कई स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्‍टर में गुरुवार (26 अक्टूबर) को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी को‍श‍िश को नाकाम कर द‍िया। एलओसी पर सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा (LeT) के 5 आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आज सुबह माछिल सेक्‍टर में पुलिस के एक विशेष इनपुट के आधार पर सेना के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया था। सूत्रों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकवादियों के एक समूह की ओर से क्षेत्र में संभावित घुसपैठ के प्रयास के बारे में सूचित किया था।

छह घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद 3 और आतंकवादी ढेर

जैसे ही घुसपैठ करने वाले समूह को सीमा बाड़ के पास सतर्क सैनिकों की तरफ से ट्रैक किया गया और चुनौती दी गई, आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ हुई। जवानों की प्रारंभिक गोलीबारी में दो घुसपैठिए  मार ग‍िराए गए जबकि अन्य ने कठिन इलाके का फायदा उठाया। आखिरकार 6 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद 3 और आतंकवादियों को मार गिराया गया।

'मारे गए सभी आतंकियों की पहचान कर रही पुल‍िस'   

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीड‍िया 'एक्स' पर जानकारी देते हुए कहा कि लश्कर ए तैयबा के तीन (03) और आतंकवादी मारे गए ज‍िससे इनकी कुल संख्‍या 05 हो गई है। इन सभी आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisment

'आतंकी समूहों ने 16 लॉन्च पैड फिर से सक्रिय किए' 

इससे पहले डीजीपी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के दौरे के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी सेना की मदद से एलओसी पर पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों ने 16 लॉन्च पैड फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा, "एलओसी के इस हिस्से के विपरीत क्षेत्र में पीओके में 16 लॉन्च पैड हैं और गतिविधियां चल रही हैं, और वे सक्रिय रूप से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा बल ऐसे किसी भी प्रयास को विफल कर देंगे।''

ये भी पढ़ें:

Prabhat Singh Chauhan Passesed Away: गुजरात के दिग्गज नेता प्रभात सिंह चौहान का निधन, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Baba Maharaj Satarkar: धार्मिक उपदेशक बाबा महाराज सातारकर का निधन, सीएम शिंदे ने जताया दुख

Advertisment

Bihar News: बिहार में 20 लाख से अधिक छात्रों का नाम स्कूल से कटा, सरकार की सहयोगी पार्टी विरोध में उतरी

BJP vs Priyanka Gandhi: प्रियंका ने निर्वाचन आयोग में शिकायत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, कही ये बात

Kartik Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा कार्तिक माह, ये उपाय करने से दूर होंगे कष्‍ट

Advertisment
Indian Army Pakistan jammu kashmir Jammu and kashmir latest news Jammu Kashmir encounter Jammu and Kashmir police Army-Police joint operation encounter in Machhal sector Jammu Kashmir terrorist infiltration Kupwara terrorist encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें