Kuno Van Festival: मध्य प्रदेश का चंबल क्षेत्र इस ठंड के मौसम में खिलखिलाने को तैयार है। 17 दिसंबर से कूनो नेशनल पार्क में वन उत्सव मनाया जाएगा जबकि 22 दिसंबर से ग्वालियर में ख्यात तानसेन संगीत समारोह होगा।
मुरैना के बीहड़, ग्वालियर का किला-पैलेस और श्योपुर में रोमांच से भरा इतना कुछ अनुभूत करने को है कि एक सप्ताह भी कम पड़ जाए।
चीता सफारी होगी शुरू
23 दिसंबर तक यहां उत्सव होगा जिसमें खास मेहमानों को बुलाया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी भी होगी। एमपी टूरिज्म बोर्ड यहाँ 50 टेंट वाली सिटी बसा रहा है। जहां देशी-विदेशी पर्यटक जंगल और वन्य प्राणियों को पास से जान सकेंगे। ये टेंट 10 सालों के लिए लगे रहेंगे।
23 दिसंबर के बाद टेंट सिटी आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। कूनो उत्सव से पहले चीतों को जंगल में छोड़ा जा रहा है। अब लोग चीता सफारी शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
सारी व्यवस्थाएँ होंगी
कूनो वन उत्सव में लोगों को आस-पास के गांवों को घूमने के साथ स्थानीय कला संस्कृति से भी परिचित कराया जाएगा। इसी के साथ चीता प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी जाएगी।
पर्यटकों की पसंद के अनुसार वन उत्सव में अच्छे खान-पान की भी व्यवस्था होगी। इस वन यात्रा पैकेज की बुकिंग कूनो फारेस्ट रिट्रीट डाट काम (kunoforestretreat.com) पर जाकर कर सकते हैं।
आप-पास में है घूमने के लिए कई जगह
यहां प्रीमियम टेंट 5900 रुपये प्रतिरात्रि के मूल्य से पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाएगा। कूनो में घूमने के दौरान आसपास देखने लायक भी कई टुरिस्ट प्लेसेस हैं।
जिनमें पालपुर अमेट किला, किला घड़ी, कैर खोह, मेतोनी किला और ग्रैविटी पाइपलाइन शामिल हैं। दोबकुंड जलप्रपात और जैन मंदिर भी आकर्षण के प्रमुख स्थल हैं।
तानसेन संगीत समारोह भी होगा आयोजित
ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह भी आयोजित कराया गया है। इस साल देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार इसमें मौजूद रहेंगे। खास बात ये है कि प्रवेश निशुल्क है।
आप ग्वालियर में सूर्य मंदिर के दर्शन के साथ सिंधिया पैलेस, किला, रानी लक्ष्मीबाई का वीरगति स्थल और महाराजबाड़ा घूमने जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने पकड़े गैंग के दो शूटर्स, गोलीबारी की हुई घटना
Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन, मौलाना इलियास ने यकीन पर दिया जोर
Akbaruddin Owaisi: सरकार ने AIMIM विधायक को नियुक्त किया तेलंगाना प्रोटेम स्पीकर, ली शपथ