Advertisment

कूनो टाइगर रिजर्व: चीतों को पिलाया पानी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, वीडियो सामने आने के बाद DFO ने की कार्रवाई

Kuno Tiger Reserve Video Update: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Kuno Tiger Reserve Video update

Kuno Tiger Reserve Video Update: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना भारी पड़ गया। यह वन विभाग में ड्राइवर है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है।

Advertisment

इस वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निकाल दिया। DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने इसकी पुष्टि की है।

रेंज नाकेदार ने वीडियो वायरल किया

जानकारी के मुताबिक जिस चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर का चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हुआ है। वह वीडियो रेंज के नाकेदार ने बनाकर वायरल किया। पूरी मामले में वन विभाग जांच कर रहा है। संभावना है कि इस मामले में अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

...यह नियमों का उल्लंघन

वन विभाग के मुताबिक, वन्यजीवों के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क नियमों के खिलाफ है, चाहे वह मदद के इरादे से ही क्यों ना हो।

Advertisment

COME पुकारा और दौड़ी चली आई चीता फैमिली: मॉनिटरिेंग टीम ने कूनो में ज्वाला और उसके चारों शावकों को पानी पिलाया, वीडियो

Kuno Tiger Reserve Video

Kuno Tiger Reserve Video: अक्सर डिस्कबरी और अन्य वीडियो में जंगली जानवरों और इंसानों की जनदीकियां लोगों को काफी रोमांचित करती हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो कूनाे नेशनल पार्क का सामने आया है। जिसमें मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ पानी पीती दिख रही है। मॉनिटरिंग टीम का एक शख्स COME … कहता है और परात में पानी डाल देता है इसके बाद ज्वाला शावकों के साथ दोस्ताना अंदाज में पानी पीने आ जाती है। इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इससे पहले इस चीता फैमिली ने एक बकरी का शिकार किया। पूरी खबर पढ़ने केे लिए यहां क्लिक करें...

MP news dfo Cheetah Jwala Video of Cheetah Jwala Family Jwala and her cubs Video Cheetah Family Kuno Tiger Reserve Video Update Cheetahs water Cheetah Mitra dismissed video viral Cheetahs drinking water Seopur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें