Advertisment

Kuno National Park: कूनो पार्क से आई खबर, पीएम मोदी की आशा को किया गया आजाद

author-image
deepak
Kuno National Park: कूनो पार्क से आई खबर, पीएम मोदी की आशा को किया गया आजाद

Kuno National Park: कूनो नेशलन पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। कूनो पार्क में टास्फ फोर्स की सहमति के बाद 5 में से 2 मादा चीतों को बाड़े में छोड़ दिया गया है। जिनमें पीएम मोदी द्वारा आशा नाम दिए गए चीता भी शामिल है। नामीबिया से श्योपुर के कुनो नेशनल में लाये गए 8 चीते भारत की धरती पर घुल मिल गए है। टास्क फोर्स के अनुसार पार्क में सभी 8 चीते स्वस्थ्य है, वह लगातार शिकार कर रहे है।

Advertisment

बता दें कि क्वारिंटिन में रखे रखे गए सभी 8 चीतों को विशेष निगरानी में रखा गया है। वन विभाग की टास्क फोर्स लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। धीरे-धीरे चीतों को बड़े बाड़े में छोडा जा रहा है। एक महीने के भीतर चीता टॉस्क फोर्स के सदस्यों की बैठक के बाद बड़े बाड़ों में तीन नर चीतों को छोड़े जाने के सफल प्रयोग के बाद वर्चुअली बैठक में बनी सहमति के बाद रविवार को दो मादा चीतों को अलग-अलग 6 और 7 नम्बर के बड़े बाड़े में छोड़ा गया है।

कैमरों से चीतों की निगरानी

कुनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आशा नाम दी गयी मादा चीता के साथ तिबलिस नाम की एक और मादा चीता को रविवार को डेढ़ घंटे के समय के बीच नामीबिया और भारत के विशेषज्ञों की निगरानी में कुनो पार्क के डीएफओ की मौजूदगी में बडे बाड़े में शिफ्ट किया गया। आशा और तिबलिस मादा चीता को बडे़ बाड़े में छोड़ने के वाद दोनों पर ड्रोन ओर हाईटेक कैमरों से निगरानी भी रखी जा रही है। बता दें कि अब तक 8 में से 3 नर और 2 मादा चीता सहित 5 चीतों को बडे बाडो में छोड़ा जा चुका है। फिलहाल अभी 3 मादा चीता छोटे बाड़े में ही रखी गयी हैं। माना जा रहा है कि बाकी 3 मादा चीता को भी बड़े बाड़े में चीता टॉस्क फोर्स की बैठक के बाद जल्द ही बड़े बाड़ों में छोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

MP news sheopur news Kuno National Park kuno national park cheetah project cheetah Cheetah News Cheetah in Sheopur Kuno Palpur National Park Cheetah in Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क kuno national park animals kuno national park in hindi cheetah coming in kuno national park kuno national park madhya pradesh kuno national park mp kuno national park news kuno national park sheopur modi in kuno national park mp kuno national park national park in mp National Parks leopard kuno national park release of 2 cheetahs in kuno national park cheeta in mp cheeta news update cheeta project madya pardesh latest news hindi mp latest news hindi sheopur hindi news sheopur news in hindi दो चीते बड़े बाड़े में
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें