Advertisment

MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या

मप्र के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को चीता पवन और नाभा को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है।चीतों को कॉलर आईडी पहनाकर रिलीज किया

author-image
Agnesh Parashar
MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या

श्योपुर। मप्र के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को चीता पवन और नाभा को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है। इन दोनों ही चीतों को कॉलर आईडी पहनाकर रिलीज किया गया। अब बड़े बाड़ों में चीतों की संख्या 9 हो गई है।

Advertisment

हेल्थ चेकअप बाद हुए चीते रिलीज

बात दें कि पिछले कुछ दिनों से इन चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया था। लगातार चीतों की हो रही मौत की वजह से यह निर्णय लिया गया था। अब एक बार फिर से इन्हें बाड़े में रिलीज किया गया है। छोड़ने से पहले डॉक्टरों की टीम ने इन चीतों का हेल्थ चेकअप किया।

आधिकारिक बयान किया गया जारी

यह जानाकरी बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी करके बताई गई थी। बयान में बताया गया कि नर चीता पवन और मादा चीता नाभा को उनके हेल्थ चेकअप कर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों ही चीतों को छोड़ा गया है। अब इन चीतों को पार्क के बड़े बाड़े में रिलीज किया गया है।

कुछ दिन पहले भी चीते हुए थें रिलीज

यह प्रक्रिया प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के समक्ष संपन्न हुई हैं। जारी किए बयान में यह बात भी सामने आई कि इसके पहले चीतों गौरव-शौर्य और वायु-अग्नि को रविवार और सोमवार को रिलीज किया गया था।

Advertisment

Kuno-National-Park-

वर्तमान में पार्क में 14 चीते और एक शावक है

भारत ने 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित किया था। बता दें कि भारत ने साल 2021 के सितबंर में चीतों का पुन: भारत में बसाने की योजना के पहले चरण में 8 चीतों को भारत लाया गया था। यह सभी चीतें अफ्रीका के नामीबिया से आएं थें। खुद पीएम मोदी इन चीतों को पार्क में छोड़ा था। वहीं इस साल फरवरी माह में 12 और चीते कूनो पहुंचे थे।

अब-तक 6 चीतों की हुई मृत्यु

इसके बाद कूनों में चार शावकों का जन्म होने से पार्क में चीतों की संख्या में बढ़कर 24 हो गई थी। चीतों के प्रबंधन को देख रहे अधिकारियों ने बताया है कि अब तीन शावकों समेत 6 चीतों की मौत हुई इससे मौत का कुल आकड़ा  नौ तक जा पुहंचा है। उन्होंने आगे बताया कि कूनो में अब कुल 14 चीते और एक शावक स्वस्थ स्थिति में हैं।

दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना

श्योपुर। जिले की नगर परिषद में निर्माण कार्य के पैसे को लेकर के हुई दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में विजयपुर से नगर परिषद के उपाध्यक्ष को पीटा गया है।, मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज योजना पर अमल करने का अच्छा अवसर है, होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को पछाड़कर आगे निकली जवान की स्पीड, जानिए कितना रहा कुल कलेक्शन

Santan Saptami 2023: आज या कल, कब रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, जानें सही तिथि और कारण

Advertisment

Karela Health Benefits: खाने में कड़वी सब्जी करेला में छुपे है अनगिनत फायदे, इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी एक्टिव हुआ साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, 22 से 24 सितंबर तक जोरदार बारिश के आसार

कुनो नेशनल पार्क, श्योपुर न्यूज, श्योपुर चीते, श्योपुर न्यूज, मप्र न्यूज, Kuno National Park, Sheopur News, Sheopur Cheetah, Sheopur News, MP News,

MP news मप्र न्यूज sheopur news Kuno National Park कुनो नेशनल पार्क श्योपुर न्यूज Sheopur Cheetah श्योपुर चीते
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें