Advertisment

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से निकालकर इस गांव में घुसा चीता,लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम

जिले के बडौदा गांव में रहने वाले रहवासी दहशत  (Kuno National Park ) में है कारण कुछ और नहीं बाल्कि गांव में चीता के घुस आने के कारण।

author-image
Bansal News
Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से निकालकर इस गांव में घुसा चीता,लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम

श्योपुर। जिले के बडौदा गांव में रहने वाले रहवासी दहशत  (Kuno National Park ) में है कारण कुछ और नहीं बाल्कि गांव में चीता के घुस आने के कारण। कूनो नेशनल पार्क के जंगल से सटे बड़ौदा गांव में आज सुबह एक चीता घुस गया। इस चीते का नाम ओबान बताया जा रहा है। चीते के गांव में घुसने की जानकारी मिलते ही सर्चिंग जारी है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। वर्ल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।

Advertisment

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
वहीं गांव में चीता के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले खुले जंगल में ओबान चीता छोड़ा गया है गोलीपुरा और झार बड़ौदा गांव के पास का ये मामला है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। टीम जल्द ही उसे पकड़ लेगी। इसके लिए टीम काम कर रही है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि हम चीते को डिस्टर्ब नहीं कर सकते।

कूनो डीएफओ ने कहा कि टीम लगातार निगरानी बनाएं हुए है हमारी कोशिश है कि चीता खुद ही जंगल मेे वापस लौट जाएं अगर शाम तक खुद चीता वापस जंगल में नहीं लौटता तो शाम के बाद टीम उसको वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी

Kuno National Park Namibian Cheetahs African cheetahs cheetah in Kuno Park Cheetah Project in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें