श्योपुर। कूनो से जल्द मिलेगी एक और खुशखबरी आने वाली है। मादा चीता आशा जल्द ही शावकों को जन्म देने वाली है । जानकारी के अनुसार मादा चीता आशा अप्रैल में शावकों को दे सकती है । पीएम मोदी ने मादा चीता को आशा नाम दिया था। कूनों नेशलन पार्क में हाल ही में मादा चीता साशा की मौत के बाद एक खुशखबर सामने आई थी । जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था । शियाया नाम की चीता ने चार बच्चों को जन्म दिया था।
पांच राज्यों के राज्यपाल बदले: पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला को मणिपुर की कमान, आरिफ मोहम्मद खान का बिहार तबादला
Governors Change: केंद्र सरकार ने मंगलवार, 24 दिसंबर को 3 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्ति किए, जबकि दो राज्यों में...