श्योपुर। कूनो से जल्द मिलेगी एक और खुशखबरी आने वाली है। मादा चीता आशा जल्द ही शावकों को जन्म देने वाली है । जानकारी के अनुसार मादा चीता आशा अप्रैल में शावकों को दे सकती है । पीएम मोदी ने मादा चीता को आशा नाम दिया था। कूनों नेशलन पार्क में हाल ही में मादा चीता साशा की मौत के बाद एक खुशखबर सामने आई थी । जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था । शियाया नाम की चीता ने चार बच्चों को जन्म दिया था।
बाल सुधार गृह से 8 नाबालिग फरार: चौकीदार पर हमला कर हुए थे फरार, भागते हुए CCTV आया सामने
Jabalpur Minor Accused Escape: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गोकलपुर बाल सुधार गृह से सोमवार देर रात आठ नाबालिग आरोपी...