Advertisment

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क की 366 हेक्टेयर जमीन अब राजस्व भूमि घोषित, अभी तक रिजर्व फॉरेस्ट में थी दर्ज

Kuno National Park 366 Hectare Land: कूनो नेशनल पार्क की 366 हेक्टेयर जमीन को वन भूमि से हटाकर राजस्व भूमि घोषित किया गया, 93 साल पुरानी गलती सुधरी।

author-image
Bansal news
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क की 366 हेक्टेयर जमीन अब राजस्व भूमि घोषित, अभी तक रिजर्व फॉरेस्ट में थी दर्ज

हाइलाइट्स

  • कूनो की 366 हेक्टेयर जमीन राजस्व भूमि बनी
  • 93 साल पुरानी नक्शे की गलती अब सुधरी
  • रामबाड़ी रेंज की जमीन राजस्व विभाग में दर्ज
Advertisment

Kuno National Park: श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क की 366 हेक्टेयर जमीन को राजस्व भूमि घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 366 हेक्टेयर जमीन को वन भूमि से डिनोटिफाई कर दिया है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद यह क्षेत्र अब राजस्व भूमि के रूप में दर्ज हो गया है।

93 साल पुरानी गलती अब सुधरी

फॉरेस्ट रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 93 साल पहले नक्शा बनाते समय गलती से इस जमीन को रिजर्व फॉरेस्ट में दर्ज कर दिया गया था। हकीकत यह है कि इस क्षेत्र का उपयोग हमेशा से ही राजस्व भूमि के रूप में होता आया है। अब आधिकारिक रूप से इसे राजस्व भूमि माना जाएगा, जिससे जमीन से जुड़े कानूनी विवाद भी खत्म हो जाएंगे।

पार्क के रामबाड़ी रेंज में स्थित है जमीन

डिनोटिफाई की गई यह 366 हेक्टेयर जमीन पार्क के रामबाड़ी रेंज के फॉरेस्ट बीट-192 और 193 में स्थित है। लंबे समय से यहां की स्थिति को लेकर संशय था, जिसे सरकार ने स्पष्ट कर दिया है। अब इस जमीन के रिकॉर्ड पूरी तरह से राजस्व विभाग के पास होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस उम्र वाले कर सकते है अप्लाई, देखें डीटेल

वन भूमि क्या होती है

वन भूमि (Forest Land) वह जमीन होती है जिसे सरकार ने जंगल या पेड़ों-पौधों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए रिजर्व किया होता है। इस जमीन का इस्तेमाल खेती, घर बनाने या किसी निजी काम के लिए नहीं किया जा सकता। इसका जिम्मा वन विभाग (Forest Department) के पास होता है।

राजस्व भूमि क्या होती है

राजस्व भूमि (Revenue Land) वह जमीन होती है जो खेती, घर, सड़क, सरकारी बिल्डिंग या दूसरी जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इस जमीन का हिसाब-किताब राजस्व विभाग (Revenue Department) रखता है। तहसील, पटवारी और कलेक्टर इसी विभाग से जुड़े होते हैं।

Advertisment

Ujjain Honeytrap Case: सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की अनजान युवती से दोस्ती, मिलने आई, किडनैप करवाकर मांगे 50 लाख

उज्जैन में एक बड़ा हनीट्रैप (Honeytrap) मामला सामने आया है, जिसमें प्रॉपर्टी व्यवसायी को सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने जाल में फंसाकर अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने उसे छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने अपहरण और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर आरोपियों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

madhya pradesh news sheopur news land dispute Kuno National Park Revenue land Forest land government notification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें