Advertisment

कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीते बड़े बाड़े में हुए आजाद: अग्नि और वायु खुले जंगल में रिलीज, पर्यटक कर सकेंगे दीदार

Kuno Cheetah Agni Vayu: कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीतों को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है। पर्यटक अब ‘वायु’ और ‘अग्नि’ को खुले जंगल में देख सकेंगे।

author-image
Rohit Sahu
कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीते बड़े बाड़े में हुए आजाद: अग्नि और वायु खुले जंगल में रिलीज, पर्यटक कर सकेंगे दीदार

Kuno 2 Cheetah Release: कूनो नेशनल पार्क में लंबे इंतजार के बाद दो चीते, अग्नि और वायु, को बुधवार को जंगल में छोड़ दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर विशेषज्ञों ने जंगल में उनकी सुरक्षा, भोजन और विचरण को लेकर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया। बाड़े में 12 चीते और 12 शावक हैं, जिनमें से एक मादा शावक पूर्ण वयस्क हो गई है। जल्द ही जंगल में और चीते छोड़े जाने की संभावना बढ़ गई है, अगले 2-3 दिन में दो और चीते छोड़े जा सकते हैं।

Advertisment

International Cheetah Day पर हुए आजाद चीते

आज अंतर्राष्ट्रीय चीता (International Cheetah Day ) दिवस है, जो दुनिया के सबसे तेज़ दौड़ने वाले जीव के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन चीतों की कम होती आबादी और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। इस अवसर पर, कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों में से दो "वायु" और "अग्नि" को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, कूनो वनमंडल ( Kuno National Park) की सभी रेंजों में स्थानीय समुदाय और अधिकारियों के सहयोग से रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य चीतों के संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी इस दिन की बधाई दी है।

कूनो में 12 वयस्क और 12 शावक चीते

खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद, चीते अब अपनी रफ्तार में भाग सकेंगे और अपने पसंद के जानवर का शिकार कर अपना पेट भर सकेंगे। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में 12 वयस्क और 12 शावक चीते थे, जिनमें से दो को खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है। अब बाड़े में 22 चीते हैं, जिन्हें कूनो प्रबंधन के अधिकारी क्रमबद्ध तरीके से रिलीज करेंगे। चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का फैसला स्टीयरिंग कमेटी द्वारा किया जाता है।

यह भी पढ़ें; MP NEWS : रोड बनवा दो मोदी जी.. कहने वाली Sidhi की Leela Sahu फिर हुईं Viral, याद दिलाया ये वादा!
Advertisment
17 महीने मां के साथ रहते हैं चीते

चीतों के शावक 17 माह में अपनी मां से अलग हो जाते हैं और तीन साल में पूरी तरह युवा हो जाते हैं। नामीबियाई और दक्षिण अफ्रीकी 12 चीते अब कूनो की आबोहवा में रच बस गए हैं। वर्ष 2024 चीतों के लिए बेहतर साबित हुआ है, 11 नए शावकों का जन्म हुआ है और सिर्फ 6 चीतों की मौत हुई है। चीता एक्शन प्लान के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में 20 चीतों के रहने लायक जगह है, लेकिन अभी यहां 24 चीते रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें; भोपाल में पदस्थ ASI की जेब से निकले लेटर ने खोले कई राज: पत्नी और साली की हत्या के बाद SI था टारगेट, फिर ये था प्लान

Kuno National Park cheetah reintroduction in india Kuno 2 Cheetah Release: 2 Cheetah release kuno International Cheetah Day Cheetahs Vayu and Agni Madhya Pradesh cheetah project Wild cheetahs release Cheetah safari India Namibian cheetahs in Kuno South African cheetahs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें