/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kuno-Forest-Festival.jpg)
श्योपुर। MP News: 17 दिसंबर यानी कल से श्योपुर के रानीपुरा में कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ हो रहा है। जिसकी शुरूआत सीएम मोहन यादव करेंगे।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क को विश्वस्तरीय पटल पर विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का आयोतन कराया रहा है।
टूरिज्म बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां आने वाले सभी पर्यटकों को क्षेत्र की उभरती हुई पर्यटन संभावाओं से अवगत कराया जाएगा।
जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे लोग
कूनो फॉरेस्ट महोत्सव में आने वाले सभी लोग जंगल सफारी से कूनो नेशनल पार्क में समृद्ध वन्यजीव को भी देख सकेंगे। इसीके साथ स्वादिष्ट व्यंजन,पारंपरिक कलां को सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा।
इसीके अलावा लोग यहां लोग पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का लुफ्त लेने के साथ हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी भी आनंद ले सकेंगे।
संस्कृति को बड़ाने आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
इस महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की संस्कृति को आगे बाढ़े के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय कला और संस्कृति का प्रचार करने के लिए विभिन्न गतिविधियां और कार्यशालाओं को भी आयोतन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Indore News: एक्शन में इंदौर नगर निगम, शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें