हाइलाइट्स
-
कूनो में चीता मित्र की नौकरी बहाल
-
ड्राइवर ने चीतों को पिलाया था पानी
-
वीडियो वायरल होने के बाद हटाया गया था ड्राइवर
Kuno Cheetah water video viral driver job: कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र को उसकी नौकरी वापस मिल गई है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर की नौकरी बहाल कर दी गई है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल पार्क मैनेजमेंट ने सुरक्षा नियमों का हवाला देकर उसे नौकरी से हटा दिया था। अब विरोध के बाद मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया है।
‘चीते प्यासे थे तो पानी पिलाया’
चीता मित्र ड्राइवर ने कहा कि जब से कूनो में चीते आए हैं, मैं उनसे जुड़ा हूं। उस दिन प्यासे थे तो मैंने पानी पिलाया था।
विरोध के बाद पीछे हटा टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट
ड्राइवर सत्यनारायण को नौकरी से हटाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और गुर्जर समाज ने कूनो प्रबधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विरोध बढ़ने के बाद कूनो मैनेजमेंट ने अपने कदम पीछे हटाते हुए ड्राइवर सत्यनारायण को बहाल कर दिया। गुर्जर समाज ने ड्राइवर सत्यनारायण का सम्मान किया।
मनावर में फॉरेस्ट रेंजर 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप, जानें कैसे चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे
Manawar Forest Ranger Lokayukta Trapped: मनावर के बाग फॉरेस्ट रेंज के रेंजर को लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार, 9 अप्रैल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया है। रेंजर ने रोड निर्माण के लिए कांट्रैक्टर से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…