Advertisment

Kuno Cheetah Relocation: कूनो नेशनल पार्क की चीता ज्वाला का राजस्थान के रणथंभौर में रेस्क्यू, ट्रेंकुलाइज कर वापस लाए

Kuno National Park Cheetah Relocation: राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य में पहुंची कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता 'ज्वाला' को सुरक्षित वापस लाया गया है।

author-image
sanjay warude
Kuno Cheetah Relocation

Kuno Cheetah Relocation

Kuno National Park Cheetah Relocation: राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य में पहुंची कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता 'ज्वाला' को सुरक्षित वापस लाया गया है। रणथंभौर में उसकी उपस्थिति से वन्यजीव प्रेमियों और अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी।

Advertisment

ज्वाला एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मानपुर और काशीपुर में देखी गई थी। वह सीप नदी पार करके चंबल नदी के किनारे होते हुए राजस्थान पहुंची थी। रणथंभौर के बहरावंडा कलां थाना क्षेत्र के करीरा गांव में उसने दो बकरियों का शिकार भी किया था। रेडियो कॉलर की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रैक किया गया। इसके बाद कूनो की रेस्क्यू टीम रणथंभौर पहुंची, जहां विशेषज्ञों ने ज्वाला को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) करके वाहन से सुरक्षित वापस कूनो ले गए।

नए शिकार के लिए अनुकूल रणथंभौर

कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, ज्वाला का यह मूवमेंट संभवत: नए क्षेत्र की तलाश और शिकार की ओर इशारा कर रहा है। वन्यजीव अक्सर ऐसे नए इलाकों में जाते हैं, जहां उन्हें भरपूर शिकार और अनुकूल वातावरण मिल सके। रणथंभौर का इलाका शिकार प्रजातियों से समृद्ध है, जो उसे अपनी ओर खींच सकता है।

[caption id="attachment_876273" align="alignnone" width="1098"]Kuno Cheetah Relocation रणथंभौर में टीम ने मादा चीता ज्वाला का रेस्क्यू किया।[/caption]

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Airport Flight Schedule:विंटर सीजन में गोवा, मुंबई समेत 13 प्रमुख शहरों के लिए अक्टूबर से शुरू होंगी सीधी उड़ानें

ज्वाला की सुरक्षा पर हो सकता था खतरा

रणथंभौर में पहले से ही बाघों की बड़ी संख्या मौजूद है। अधिकारियों को डर था कि ज्वाला और बाघों के बीच आमना-सामना होने पर उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

मांसाहारी जीव के क्षेत्र का बढ़ा दायरा

यह घटना वन्यजीव संरक्षण के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बड़े मांसाहारी जीवों के व्यवहार और उनके क्षेत्र विस्तार पर नए अध्ययन का अवसर प्रदान करती है। हालांकि, कूनो और राजस्थान के वन विभागों की टीमों ने मिलकर उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Airport Flight Schedule:विंटर सीजन में गोवा, मुंबई समेत 13 प्रमुख शहरों के लिए अक्टूबर से शुरू होंगी सीधी उड़ानें

Bhopal Airport Flight Schedule

Madhya Pradesh (MP) Bhopal Raja Bhoj Airport October 2025 Domestic Arrivals & Departures Flight Schedule Status Udpate: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट अक्टूबर 2025 से एक बड़े हवाई यात्रा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस विंटर शेड्यूल में भोपाल एयरपोर्ट से 13 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news Kuno National Park Kuno Cheetah Relocation Rajsthan Ranthambore parks Kuno National Park Cheetah Relocation Ranthambore Sanctuary.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें