Advertisment

श्योपुर में अग्नि की दहशत: कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचा चीता, श्योपुर के जंगल से हुआ है फरार

Kuno Cheetah Pawan Shahdol: एमपी में बाघ तेंदुए के बाद अब सड़कों पे दिखने लगे चीते। शहडोल कलेक्ट्रेट के बाहर दिखा चीता

author-image
Rohit Sahu
श्योपुर में अग्नि की दहशत: कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचा चीता, श्योपुर के जंगल से हुआ है फरार

Kuno Cheetah Agni Shahdol:  कूनो नेशनल पार्क से चीतों के भागने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। देर रात श्योपुर शहर के शिवपुरी रोड पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर एक चीता घूमता हुआ देखा गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चीते का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कूनो नेशनल पार्क से बाहर आकर चीते श्योपुर के शहरी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि, कूनो में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को चीते नजर नहीं आते, लेकिन अब ये चीते शहर की सड़कों पर घूमकर लोगों को 'फ्री टूरिज्म' का अनुभव दे रहे हैं। पिछले चार दिनों से नर चीता अग्नि कूनो के जंगल से बाहर निकलकर श्योपुर शहर के पास डेरा डाले हुए है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

Advertisment

एक घंटे तक सड़क पर घूमता रहा चीता

सूत्रों के मुताबिक, चीता रात करीब तीन बजे श्योपुर की सड़कों पर एक घंटे तक घूमता रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। चीते के मूवमेंट को लेकर इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। बीती रात नर चीता अग्नि श्योपुर शहर की शिवपुरी रोड पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास देखा गया। इसे सड़क पर चहलकदमी करते हुए देखकर कार चालक ने उसका वीडियो कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नर चीता अग्नि पिछले तीन दिनों से बाहर

नर चीता अग्नि पिछले तीन दिनों से कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर आकर करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर श्योपुर शहर की सीमा में पहुंचा था। वह अब अमराल नदी के किनारे के रिहायशी इलाके के पास डेरा डाले बैठा है।

चीते की लोकेशन ट्रैक करने में टीम को मिल रही मुश्किलें

चीते की लोकेशन ट्रैक करने के लिए एक ट्रैकिंग टीम लगातार काम कर रही है। कड़ाके की ठंड के बावजूद टीम चीते के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है, ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उसे कोई नुकसान न पहुंचे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने उज्जैन में 18 लाख और सोने की चेन लूटी: बोला ‘कह देना कौशल गुर्जर लूटकर गया

social media shivpuri news Viral Video madhya pradesh news jungle Kuno National Park Jungle Safari Kuno Madhya Pradesh Forest Department Agni Sheopur City Wild Animal Kuno Cheetah Pawan Shahdol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें