Advertisment

कूनो में चीतों को पानी पिलाने पर बवाल: ड्राइवर को निकाला, वीडियो बना रहे फॉरेस्ट गार्ड पर एक्शन नहीं, कार्रवाई पर सवाल

Kuno Cheetah Viral Video; कूनो में चीतों को पानी पिलाने पर बवाल: ड्राइवर को निकाला, वीडियो बना रहे फॉरेस्ट गार्ड पर एक्शन नहीं, कार्रवाई पर सवाल

author-image
Kushagra valuskar
कूनो में चीतों को पानी पिलाने पर बवाल: ड्राइवर को निकाला, वीडियो बना रहे फॉरेस्ट गार्ड पर एक्शन नहीं, कार्रवाई पर सवाल

चीतों को पानी पिलाने वाले कर्मचारी की नौकरी गई।

हाइलाइट्स

  • कूनो नेशनल पार्क से चीतों का वीडियो वायरल।
  • कर्मचारी ने चीतों को पिलाया पानी।
  • वन विभाग ने नौकरी से निकाला।
Advertisment

Kuno Cheetah Viral Video: कूनो नेशनल पार्क से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चीतों की देखरेख कर रहे एक चीता मित्र को उन्हें पानी पिलाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया। अब इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रेंज नाकेदार द्वारा शूट किया गया था, जिसने बाद में इसे वायरल कर दिया।

यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें सत्यनारायण गुर्जर चीतों को परात में पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ पानी पीती दिख रही है।

DFO का तुरंत एक्शन, ड्राइवर को हटाया

वीडियो के सामने आते ही DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया। नियमों का उल्लंघन मानते हुए वन विभाग ने ड्राइवर को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अधिकारियों का साफ कहना है कि वन्यजीवों के साथ सीधा संपर्क नियमों के खिलाफ है, चाहे इरादा मदद का ही क्यों न हो।

Advertisment

publive-image

कूनो में कितने चीते?

कूनो नेशनल पार्क में इस समय कुल 17 चीते हैं, जिनमें 11 भारतीय शावक शामिल हैं। मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को 21 फरवरी को बाड़े से मुक्त कर जंगल में छोड़ा गया था। तब से यह चीता परिवार जंगल में स्वतंत्र रूप से घूम रहा है और शिकार कर रहा है।

पहले बकरी का शिकार, अब पानी पीते नजर आए

वायरल वीडियो से पहले ज्वाला और उसके बच्चों ने एक बकरी का शिकार किया था। अब इस वीडियो ने लोगों का ध्यान एक बार फिर इन चीतों की ओर खींचा है। जहां एक ओर लोग इस दृश्य को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वन विभाग इसे गंभीर नियम उल्लंघन मानकर कार्रवाई कर रहा है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

प्रश्न 1: मध्यप्रदेश में चीता मित्र से जुड़ा मामला क्या है?

उत्तर: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर द्वारा चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद वन विभाग ने इस घटना को नियमों का उल्लंघन मानते हुए ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया।

Advertisment

प्रश्न 2: वीडियो में क्या दिखाया गया है?

उत्तर: वीडियो में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ परात में पानी पीती नजर आ रही है। एक मॉनिटरिंग टीम का सदस्य उन्हें ‘Come’ कहता है और पानी डालता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

प्रश्न 3: वन विभाग ने क्या कार्रवाई की?

उत्तर: वीडियो वायरल होते ही DFO ने त्वरित कार्रवाई की और वन विभाग के ड्राइवर को नौकरी से निकालने का आदेश दिया। विभाग ने इस घटना को वन्यजीव नियमों का उल्लंघन माना है।

प्रश्न 4: वीडियो किसने बनाया और वायरल किया?

उत्तर: वीडियो रेंज नाकेदार द्वारा बनाया गया और फिर वायरल किया गया। अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की संभावना है।

Advertisment

प्रश्न 6: कूनो नेशनल पार्क में कितने चीते हैं?

उत्तर: कूनो के जंगल में कुल 17 चीते हैं, जिनमें से 11 भारतीय शावक हैं। मादा चीता ज्वाला और उसके 4 बच्चों को 21 फरवरी को बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था।

प्रश्न 7: क्या यह चीता परिवार पहले भी चर्चा में रहा है?

उत्तर: हां, इससे पहले यह चीता परिवार एक बकरी का शिकार करने को लेकर सुर्खियों में रहा था। अब पानी पीते हुए वीडियो ने एक बार फिर इन्हें चर्चा में ला दिया है।

कूनो के जंगल‌ में‌ चीतों को पानी पिलाने पर वन विभाग के ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया है। क्या इस मामले में वीडियो बनाने वाले फारेस्ट गार्ड पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ?
  • होनी चाहिए- 👍
  • नहीं होनी चाहिए- 👎
  • कह नहीं सकते- 😕

यह भी पढ़ें-

कूनो टाइगर रिजर्व: चीतों को पिलाया पानी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, वीडियो सामने आने के बाद DFO ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश में समर वेकेशन का ऐलान: 1 मई से बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें टीचर्स और स्टूडेंट्स की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

cheetah in Madhya Pradesh kuno national park cheetah news Kuno Cheetah Viral Video Cheetah video controversy Viral Cheetah Video Kuno cheetahs update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें