Kundalpur News : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मंत्रि परिषद की बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किया है। सरकार ने कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत कुंडलपुर और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत बांदकपुर के क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 फरवरी साल 2022 में दमोह जिले के कुंडलपुर में हुए पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान आचार्य विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद लिया था और महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा था की प्रदेश सरकार कुंडलपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित करेंगी। इसके बाद आज शिवराज सरकार ने कुंडलपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया है।
विश्व का सबसे बड़ा जैन मंदिर
आपको बता दें कि कुंडलपुर में विश्व का सबसे बड़ा जैन जिनालय बनाया जा रहा है। कुंडलपुर में करीब 500 फीट ऊँची पहाड़ी पर 189 फीट ऊँचा विश्व का सबसे बड़ा जैन धर्म का मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।