Advertisment

कुंडलपुर महामहोत्सवः आज सिद्धक्षेत्र पहुंचेंगे जैन समाज के भावी आचार्य समयसागर महाराज, 16 अप्रैल को पदारोहण

Kundalpur Mahamahotsav :9 अप्रैल को सिद्धक्षेत्र पहुंचेंगे दिगंबर जैन समाज के भावी आचार्य समयसागर महाराज, 16 अप्रैल को होगा पदारोहण

author-image
BP Shrivastava
कुंडलपुर महामहोत्सवः आज सिद्धक्षेत्र पहुंचेंगे जैन समाज के भावी आचार्य समयसागर महाराज, 16 अप्रैल को पदारोहण

   हाइलाइट्स

  • समयसागर की अगवानी की जोरदार तैयारियां
  • जैन तीर्थ कुंडलपुर में मनेगा महामहोत्सव 
  • देशभर के मुनि पहुंचे कुंडलपुर
Advertisment

Kundalpur Mahamahotsav: दिगंबर जैन समाज के भावी आचार्य समयसागर महाराज का पदारोहण महामहोत्सव 16 अप्रैल को सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में होगा। आचार्य विद्यासागर महाराज की समाधि के बाद से आचार्य का पद रिक्त है। इस महामहोत्सव (Kundalpur Mahamahotsav) में देशभर से एक सैकड़ा से अधिक जैन मुनि कुंडलपुर पधार रहे हैं।
यहां बता दें कुंडलपुर जैन तीर्थ मध्यप्रेश के दमोह जिले में स्थित है। यह जैन सिद्धक्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध है।

   देशभर के जैन मुनि कुंडलपुर महामहोत्सव में भाग लेंगे

publive-image

दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य संघ के सभी मुनि संघों और आर्यिका संघों का विहार कुंडलपुर की ओर अंतिम पड़ाव पर है

और लगभग सभी मुनि संघ और आर्यिका संघ कुंडलपुर में 9 अप्रैल तक पहुंच जाएंगे।

Advertisment

   मुनि समयसागर आज पहुंचेंगे कुंडलपुर

वरिष्ठ मुनि समयसागर महाराज 9 अप्रैल को कुंडलपुर महामहोत्सव (Kundalpur Mahamahotsav) में पहुंचेंगे।

इनकी अगवानी के लिए देशभर के जैन मुनि कुंडलपुर पहुंच चुके हैं। समयसागर महाराज ने रविवार शाम को बांदकपुर से विहार शुरू किया।

महाराज ने दो दिन बांदकपुर में विश्राम किया। इसके बाद कुंडलपुर के लिए विहार प्रारंभ किया।

Advertisment

   एक लाख लोग करेंगे अगवानी

कुंडलपुर महामहोत्सव में मुनि समयसागर महाराज की अगवानी के लिए करीब एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। इनमें करीब 250 मुनि और आर्यिकाएं भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक खेती पद्धति ने कई देशों की खेती उजाड़ दी : डॉ. मोहन भागवत

   ये भी पहुंचे कुंडलपुर

महामहोत्सव (Kundalpur Mahamahotsav) में शामिल होने के लिए आचार्य विद्यासागर संघ के सभी निर्यापक कुंडलपुर पहुंच चुके हैं।

Advertisment

अगवानी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 190 मुनि और आर्यिकाएं अब तक कुंडलपुर पहुंच चुके हैं। संघ में करीब 400 पिच्छि हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Mahaveer Swami Thoughts: जीवन में लाना हैं शालीनता और सात्विकता, तो भगवान महावीर के ये विचार आएंगे काम

   संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे कुंडलपुर

publive-image

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आचार्य पदारोहण महामहोत्सव (Kundalpur Mahamahotsav) में शामिल होने 16 अप्रैल को कुंडलपुर आएंगे।

संघ प्रमुख ने नागपुर में जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल को कुंडलपुर पहुंचने की सहमति दी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें