Advertisment

Kunal Khemu and Katrina Kaif: 10 वां जन्मदिन मना रहा एंड पिक्चर्स, डबल प्रीमियर वीकेण्ड में शामिल होगें ये सितारे

टेलीविजन के एंड पिक्चर्स इस वीकेण्ड पर अपना मस्तीभरा 10 वाँ जन्मदिवस मना रहा है। इस #10on10 वीकेण्ड में सबसे बड़ा कंजूस कुणाल खेमू और गर्मागर्म भूतनी कैटरिना कैफ शामिल होंगे।

author-image
Bansal News
Kunal Khemu and Katrina Kaif: 10 वां जन्मदिन मना रहा एंड पिक्चर्स, डबल प्रीमियर वीकेण्ड में शामिल होगें ये सितारे

Kunal Khemu and Katrina Kaif: टेलीविजन के एंड पिक्चर्स इस वीकेण्ड पर अपना मस्तीभरा 10 वाँ जन्मदिवस मना रहा है। इस #10on10 वीकेण्ड में सबसे बड़ा कंजूस कुणाल खेमू और गर्मागर्म भूतनी कैटरिना कैफ शामिल होंगे। मस्ती की बैटरी होगी फूल चार्ज ‘कंजूस मखीचूस’ के वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर और ‘फोन भूत’ के एंड पिक्चर्स प्रीमियर के साथ होगी।

Advertisment

कॉमेडी से भरपूर है फिल्म

यहां पर बात करें तो, कॉमेडी के मास्टर विपुल मेहता के निर्देशन में बनी ‘कंजूस मखीचूस’ में कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी अपना अचूक कॉमेडिक टाइमिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शाती है। कंजूस जमनाप्रसाद की हरकतों के इर्द–गिर्द घूमने वाली मनोरंजन कहानी का आनंद लें, जो दर्शकों को शुरूआत से अंत तक बांधे रखती है। एंड पिक्चर्स पर शुक्रवार, 16 जून को रात 8 बजे इस फिल्म के वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के साथ दर्शक एक निराले सफर पर जाएंगे।

सर्टर्डे प्रीमियर में रिलीज हुई फिल्म फोन भूत

आपको बताते चले कि, उम्दा निर्देशक गुरमीत सिंग द्वारा निर्देशित ‘फोन भूत’ सॅटर्डे प्रीमियर में दिखाया जाएगा। यह फिल्म दर्शकों को रोमांच और हंसी से भरी सवारी पर ले जाएगी। पावर–पैक पिकडी कैटरिना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी बिल्कुल सहजता से हंसी, बुद्धि और अलौकिक तत्वों के साथ एक अविस्मरणीय सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करते हैं। हॉरर और कॉमेडी का सही मिश्रण देखें शनिवार, 17 जून को रात 8 बजे एंड पिक्चर्स पर ‘फोन भूत’ के टेलिविजन प्रीमियर में।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें