/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kumbhakarna-sword-discovered-in-cave-of-Sri-Lanka-see-viral-pictures-and-know-fact-trending-story-Sri-Lanka-Kumbhakarna-Sword-hindi-news.webp)
Sri Lanka Kumbhakarna Sword: सीता हरण के बाद भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई की थी। उन्होंने रावण का वध करके बुराई के खिलाफ जीत हासिल की थी। रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण ने भी राम से युद्ध किया था। कुंभकर्ण विशालकाय राक्षस था। रामायण में इन सभी बातों को विस्तार से बताया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका की एक गुफा में बड़ी भारी-भरकम तलवार मिली है। ये रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण की तलवार है।
वीडियो में क्या है ?
https://twitter.com/Ankitbjpvns/status/1850933275235385796
वीडियो में एक विशाल तलवार दिखाई दे रही है। ये एक टनल के अंदर है। आसपास कुछ लोग प्रोटेक्टिव गियर पहनकर खड़े हैं। दावा किया जा रहा है कि ये कुंभकर्ण की 5000 ईसा पूर्व की विशाल तलवार है। कई लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि कुंभकर्ण की तलवार मिली, रामायण कोई मिथक या कहानी नहीं है। ये 100 प्रतिशत सत्य है।
वायरल वीडियो में 4 तस्वीरें
वायरल वीडियो में 4 तस्वीरें हैं। एक विशाल तलवार जमीन पर रखी हुई है। ये टनल के अंदर का हिस्सा दिखाई दे रहा है। प्रोटेक्टिव गियर पहने लोग पास खड़े हैं। एक दूसरी तस्वीर में 3 आदमी विशाल तलवार को देखते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उनके चेहरे साफ नहीं हैं। वे तलवार के मुकाबले काफी छोटे नजर आते हैं।
वायरल तस्वीरों की हकीकत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sri-Lanka-viral-story-170x300.webp)
वीडियो में दिखाई तस्वीरों में तलवार के पास मौजूद लोगों के चेहरे साफ नहीं हैं। तस्वीरों में अतिरिक्त चमकदार बनावट है। इससे पता चलता है कि सभी तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से बनाई गई हैं।
कुंभकर्ण की तलवार मिलने का दावा झूठा
वायरल वीडियो की तस्वीरों में 99 प्रतिशत AI का उपयोग पता चला। ये तस्वीरें स्टेबल डिफ्यूजन, मिडजर्नी, डैल ई 2 और दूसरे AI जनरेटेड फोटो रियलिस्टिक विजुअल का इस्तेमाल करके बनाई गई हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर कुंभकर्ण की तलवार मिलने का दावा करने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ। ऐसी कोई तलवार किसी गुफा में नहीं मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: खूबसूरत झरने और चारों तरफ हरियाली वाले MP के इस गांव में मिलेगा सूकून ही सूकून, जानें कहां है लोकेशन
रामायण मिथक नहीं
[caption id="attachment_689640" align="alignnone" width="818"]
राम सेतु[/caption]
रामायण काल होने के सबूत श्रीलंका के इंटरनेशनल रामायण रिसर्च सेंटर और वहां के पर्यटन मंत्रालय ने ढूंढे हैं। रावण की सोने की लंका, अशोक वाटिका, राम-रावण युद्ध भूमि, रावण की गुफा, हनुमान जी के पैरों के निशान आदि की खोज का दावा किया गया है। इसके सबूत भी पेश किए गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच समुद्र पर बना रामसेतु रामायण काल होने का सबसे बड़ा सबूत है। राम अपनी वानर सेना लेकर इसी पुल से श्रीलंका पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़ें: धनतेरस पर सीएम मोहन की बड़ी घोषणा: 65 साल तक सरकारी सेवाएं दे सकेंगे डॉक्टर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें