Advertisment

Dreadlock Hairstyle Ideas and Tips: महाकुंभ में जाने से पहले अपनाएं साधु वाला लुक, ऐसे बनाएं ड्रेडलॉक्स

Dreadlocks Hairstyle Ideas And Tips; How To Make ?. महाकुंभ का दौर चल रहा है और ऐसे में कई युवा साधुओं जैसा लुक फॉलो कर रहे हैं। आज हम साधुओं की तरह ड्रेडलॉक्स हेयर स्टाइल को घर में कैसे बनाए

author-image
Bansal news
Mahakumbh Sadhu Look

Dreadlock Hairstyle Ideas and Tips: महाकुंभ का दौर चल रहा है और ऐसे में कई युवा साधुओं जैसा लुक फॉलो कर रहे हैं। आज हम साधुओं की तरह ड्रेडलॉक्स हेयर स्टाइल को घर में कैसे बनाए ये जानेंगे। ड्रेडलॉक्स एक ऐसी हेयर स्टाइल है जिसने लंबे समय से अपनी जगह बनाई हुई है। ये हेयर  स्टाइल अपने यूनिक लुक और सांस्कृतिक महत्व के लिए हर पीढ़ी में पॉपुलर रहती है। हालांकि इसे बहुत कठिन मानकर बहुत कम लोग इसे प्रिफर करते हैं। 

Advertisment

आज हम आपको ड्रेडलॉक्स बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। साथ  ही ड्रेडलॉक्स को मेंटेन करने की टिप्स भी देंगे। ये हेयर स्टाइल न केवल एक पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट देती है, बल्कि पर्सनालिटी को एक अलग लुक भी देती है। ड्रेडलॉक्स को मेंटेन करना थोड़ा डिफिकल्ट हो सकता है, लेकिन सही तकनीक और देखभाल से आप इसे मेंटेन कर सकते हैं। हेयर केयर प्रोडक्ट्स और मेंटेनेंस टिप्स की मदद से इसे स्टाइलिश और अट्रेक्टिव रखा जा सकता है। 

ड्रेडलॉक्स कैसे बनाएं? 

-सबसे पहले शैम्पू करें फिर उसके बाद बालों को अच्छी तरह से सुखा लें। ध्यान रखें कि बालों में जरा भी नमी न रहे। नमी बालों की स्टाइलिंग में मुश्किल बना सकती है। 

-अब कंघी से बालों को अलग-अलग भागों में बांट लें। पिन, बैंड, या अन्य चीजों की मदद से बालों को बांटना आसान होगा। 

Advertisment

-एक-एक करके हर भाग को संभालें। सबसे पहले, बालों के सेक्शन का बैंड हटाएं फिर बालों को स्कैल्प पर सीधा खींचते हुए पीछे की ओर लाएं। 

-स्कैल्प के पास जड़ों से शुरू करते हुए बालों को वापस करें। 

-इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं करें जब तक हर एक सेक्शन पर डेड कॉम्बिंग और बैक कॉम्बिंग पूरी न हो जाए।

-बैक कॉम्बिंग बालों को वॉल्यूम और स्टाइल देगी। 

-इसके बाद, बालों को धीरे-धीरे रोल करना शुरू करें। बालों को रोल करने के लिए सेक्शन्स के सिरे को पकड़ें और अपनी हथेली की मदद से बालों की पूरी लम्बाई तक रोल करें। 

Advertisment

-ये प्रोसेस आपके बालों को सुंदर घुमाव देगी और साथ ही स्टाइलिंग को लंबे समय तक बनाए रखेगी। 

नियमित रूप से बालों को धोना जरूरी
ड्रेडलॉक्स को टाइट रखने के लिए रोजाना देखभाल जरूरी है। ड्रेडलॉक्स को बनाए रखने के लिए बालों को नियमित रूप से धोना बहुत जरूरी है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि क्या आप ड्रेड-फ्रेंडली शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। ड्रेडलॉक को बनाए रखने के लिए आपका शैंपू सल्फेट-फ्री होना चाहिए। इससे आपके बालों का नेचुरल ऑयल बना रहेगा।

स्कैल्प की मालिश है जरूरी

ड्रेडलॉक्स की मजबूती के लिए तेल से स्कैल्प की मालिश और हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। नारियल तेल या जैतून के तेल से बालों की मालिश करें। साथ ही सूर्य की हानिकारक किरणों और पॉल्यूशन से बचने के लिए जब भी आप बाहर जाएं तो अपने सिर को स्कार्फ बांध या ढंक लें। इस तरह, थोड़ी सी मेहनत और सही जानकारी से आप घर पर ही सुंदर ड्रेडलॉक्स बना सकेंगे।

Advertisment


ये भी पढें- Naga Sadhu Death Ritual: नागा साधुओं के शव को क्यों नहीं जलाते, फिर कैसे होता है अंतिम संस्कार, जानिए

Kumbh Sadhu Baba Look Dreadlocks Dreadlocks Hairstyle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें