रायपुर। CG Politics : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं। यहां रायपुर पहुंचते ही वे बीजेपी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी के साथ हुआ उससे लोगों में भारी आक्रोश है। जिस प्रकार से उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है उसपर देशभर में युवा वर्ग बहुत ही क्रोधित है। कुमारी शैलजा ने कहा कि आज शाम रायपुर में मशाल जुलूस निकालेंगे, कल बिलासपुर में निकालेंगे और पूरे प्रदेश में भी इसके अलावा कई कार्यक्रम होंगे। आने वाले समय में इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
पदयात्रा से बीजेपी घबरा गई
बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के मामले में भी कुमारी सैलजा ने पीसी कर बीजेपी पर निशाना साधा था। Kumari Selja कहा था कि राहुल गांधी की पदयात्रा से बीजेपी घबरा गई है। Rahul Gandh राहुल गांधी ने पूछा था पीएम का अडानी से रिश्ता क्या है, तो मोदी जी ने एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया।
बंगला खाली करने के नोटिस पर भी चढ़ा पारा
इधर, राहुल के मिले बंगला खाली करने के नोटिस पर भी छत्तीसगढ़ में सियासत का पार चढ़ गया है। कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने इसपर बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी पूर्व मंत्रियों के बंगलों का रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने हमसे भेदभाव किया है। कई पूर्व मंत्री अब भी सरकारी बंगले में रह रहे हैं। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी लगातार प्रजातांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त कर करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हम शपथ लें कि बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। केंद्र सरकार पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए अमरजीत भगत ने पक्ष-विपक्ष के बीच शिष्टाचार को बीजेपी ने तार-तार कर दिया है।