Advertisment

Politics : बीजेपी पर बरसीं कुमारी शैलजा, राहुल को बंगला खाली करने के नोटिस पर चढ़ा पारा

Politics : बीजेपी पर बरसीं कुमारी शैलजा, राहुल को बंगला खाली करने के नोटिस पर चढ़ा पारा, Kumari Selja made big allegations on BJP, bungalows will be reviewed in Chhattisgarh

author-image
Bansal News
Politics : बीजेपी पर बरसीं कुमारी शैलजा, राहुल को बंगला खाली करने के नोटिस पर चढ़ा पारा

रायपुर। Politics : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पीसी कर बीजेपी पर निशाना साधा। Kumari Selja कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा से बीजेपी घबरा गई है। Rahul Gandh राहुल जी ने पूछा था पीएम का अडानी से रिश्ता क्या है, तो मोदी जी ने एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया। संसद को सत्ता पक्ष चलने नही दें रहा है। कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सोच निम्न स्तर की है वह धर्म और जाति को बांटने का काम करती है। राहुल जी ने आज तक किसी जाति विशेष की राजनीति नहीं की। हमारे तो खुद दो मुख्यमंत्री obc समाज से हैं। राजीव भवन में हुई उनकी पीसी में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव,मंत्री शिव डहरिया,मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे।

Advertisment

बंगला खाली करने के नोटिस पर चढ़ा पारा

इधर, राहुल के मिले बंगला खाली करने के नोटिस पर भी छत्तीसगढ़ में सियासत का पार चढ़ गया है। कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने इसपर बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी पूर्व मंत्रियों के बंगलों का रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने हमसे भेदभाव किया है। कई पूर्व मंत्री अब भी सरकारी बंगले में रह रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बयान देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी लगातार प्रजातांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त कर करने में लगी हुई है। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई और अब उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हम शपथ लें कि बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। केंद्र सरकार पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए अमरजीत भगत ने पक्ष-विपक्ष के बीच शिष्टाचार को बीजेपी ने तार-तार कर दिया है।

Chhattisgarh rahul gandhi Congress raipur bjp Politics reviewed Kumari selja bungalows
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें