Aaj ka mudda: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटी है। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कैबिनेट मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की। इसके साथ ही चुनाव में कांग्रेस कैसे आगे बढ़ेगी इसको लेकर भी रणनीति बनी। हालांकि, कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी सीधा हमला बोल रही है।
यह भी पढ़ें… Suniel Shetty Food Delivery App Waayu : क्या स्विगी-जोमेटो को टक्कर देगा ये फूड डिलीवरी एप ! मिलेगें सस्ते ऑफर
प्रदेश प्रभारी ने संभाला मोर्चा
बता दें कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची शैलजा ने कैबिनेट मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर भी बात की गई। इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने मंत्रियों से फीडबैक भी लिया। जाहिर है कि, विधानसभा चुनाव को कांग्रेस काफी गंभीरता से ले रही है। खुद शैलजा ये मान रही हैं कि, चुनाव नजदीक है ऐसे में हर चीज का आकलन करना है।
गौरतलब है कि चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में बैठकों और वन टू वन चर्चा का दौर अभी और तेज होगा। इधर कांग्रेस की हर गतिविधि पर बीजेपी की नजरें भी बनी हुई हैं। कुमारी शैलजा की मंत्रियों से चर्चा पर बीजेपी तंज कस रही है।
यह भी पढ़ें… Entertainment: स्टार एक्टर अर्जुन रामपाल तेलुगू इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म से करेंगे शुरूआत
2018 चुनाव के नतीजे दोहराना चाहती है कांग्रेस
माना जा रहा है कि कांग्रेस 2018 चुनाव के नतीजे 2023 में फिर दोहराना चाहती है। यही वजह है कि, उसे अपनी तैयारियों को और धार देने अभी से शुरू कर दिया है। कुमारी शैलजा संगठन और सत्ता दोनों से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति बना रही हैं। हालांकि, बीजेपी भी अपनी प्लानिंग में जुटी है। अब देखना होगा कि किसकी रणनीति किसपर भारी पड़ती है।