Bageshwar Dham Bundeshkhand Kumbh: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में आज से बुंदेलखंड कुंभ (Bundelkhand Kumbh) शुरु हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए जाने माने कवि कुमार विश्वास पहुंच गए हैं। वे आज से तीन दिन तक श्रीरामकथा सुनाएंगे।
8 मार्च तक चलेगा कुंभ
आपको बता दें बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने कुमार विश्वास से मुलाकात की। यहां पर 27 फरवरी से 8 मार्च यानी महाशिवरात्रि तक बुंदेलखंड कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कुंभ की शुरुआत तीन दिवसीय रामकथा के साथ हो रही है। इसके समापन पर 8 मार्च को सामूहिक कन्या विवाह आयोजन में 101 कन्याओं का विवाह होगा।
हेलीकॉप्टर से पहुंचे कुमार विश्वास
आपको बता दें कथा में शामिल होने के लिए प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) आज 27 फरवरी को सुबह बागेश्वर धाम तीर्थस्थल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बागेश्वर बालाजी का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी आगवाई की।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कराए बागेश्वर धाम के दर्शन
कवि कुमार विश्वास आज मंगलवार सुबह राम दरबार के दर्शन कराए। फिर दादा गुरु के दर्शन कराए। आपको बता दें उन्होंने दादा गुरु के दर्शन कराए और पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहे दरबार के बारे में जानकारी दी। कि कैसे दादा गुरु सन्यासी बनाकर निर्मोही अखाड़े से जुड़े और तपस्या कर उन्हें सिद्धियां मिलीं।
साथ में किया हनुमान चालीसा का पाठ
कुमार विश्वास के बागेश्वर धाम पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें टीका लगाकर माला पहनाई। इसके बाद दोनों ने एक साथ बैठकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही कुमार विश्वास ने एक मंदिर और धाम का इतिहास जाना।
शाम 4 बजे से होगा कार्यक्रम
कुंभ के पहले दिन छतरपुर के ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में आज शाम 4:00 बजे से अपने-अपने राम का आध्यात्मिक सत्र होगा। जो इसके बाद 7:00 बजे तक चलेगा। इस सत्र में कुमार विश्वास भगवान राम से जुड़े रोचक किस्सों के मर्म को समझाएंगे। यह कार्यक्रम दिनांक – 27, 28 और 29 फरवरी 2024 को हो रहा है।