Advertisment

Kuldeep Yadav: मेरा आत्मविश्वास ऊंचा है, वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बोले कुलदीप यादव

author-image
Bansal News
Kuldeep Yadav: मेरा आत्मविश्वास ऊंचा है, वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बोले कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। आखिरी मुकाबले में भारत के हीरो रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, जिन्होंने 4 विकेट झटके। जिसके बदौलत भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से आसानी से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि 50 ओवर गेम में मजा आ रहा है ,मेरा आत्मविश्वास ऊंचा है।

Advertisment

गौरतलब है कि स्पिनर कुलदीप के लिए दक्षिण अफ्रीका सीरीज बेहद अच्छा रहा। सीरीज में खेले 3 मैचों में कुलदीप ने 5 की इकॉनोमी के साथ 6 विकेट हासिल किए।

क्या कहा कुलदीप ने

भारत दक्षिण अफ्रीका मैच के खत्म होंने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने कहा,"आईपीएल (इस 2022 सीजन) ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। मैंने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारत-ए टीम के लिए भी अच्छी गेंदबाजी की। आपको कभी-कभी विकेट मिलते हैं, कभी-कभी आप नहीं। लेकिन मेरा आत्मविश्वास फिर भी ऊंचा है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए नहीं चुने जाने से निराश हैं, स्पिनर ने कहा कि वह निराश नहीं है और माना कि चयनित टीम सर्वश्रेष्ठ है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी आगामी वनडे विश्व कप को लेकर तैयारी कैसी है तो उन्होंने कहा कि विश्व कप दूर है, मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं उस श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जिसमें मैं खेल रहा हूं या खेलूंगा। इतने अनुभव के साथ, मुझे एक विचार है कि वनडे और टी 20 में कैसे गेंदबाजी करनी है। मेरा लक्ष्य आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Advertisment

बता दें कि मंगलवार खेले गए आखिरी वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। अफ्रीका के 30 रन के अंदर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। स्पिनर कुलदीप यादव ने अफ्रीकी टीम के 4 विकेट लेकर कमर सी तोड़ दी। सुंदर,सिराज,शहबाज अहमद के भी खाते में 2-2 विकेट गए। एक के बाद एक गिरते विकेट की वजह से अफ्रीकी टीम मात्र 99 रन पर ही ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन से सर्वाधिक 34 रन बनाए।

https://twitter.com/BCCI/status/1579827213628633088?s=20&t=zvn39KD7Dol6gkKTsNWm1A

जवाब में 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने गिल(49) और श्रेयस अय्यर(28) की पारियों की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 20 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के कारण कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisment
Kuldeep Yadav Shreyas Iyer Shubman Gill icc t20 world cup 2022 india south africa ODI series india south africa third ODI kuldeep yadav ODIs mohammad siraj Shahbaz Ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें