हाइलाइट्स
-
आज से 13 मार्च तक सीहोर से रूट डायवर्ट।
-
कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के चलते किए मार्ग परिवर्तित।
-
जाम की स्थति न बने इसलिए पुलिस ने जारी किया ट्रेफिक प्लान।
Sehore Route Divert: हर साल की तरह इस साल भी सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव होने जा रहा है। 7 मार्च से शुरु होने वाले इस महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटा जाता है।
इस महोत्सव और शिव महापुराण कथा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। पिछले साल की तरह इस बार जाम की स्थिति न बने इसके लिए प्रशासन ने दो दिन पहले ही रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। कोई भी भारी वाहन मंगलवार यानी 5 मार्च से सीहोर बायपास से नहीं निकलेंगे।
Sehore Route Divert: कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के चलते आज से सीहोर से ये रूट रहेंगे डायवर्ट, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये मार्ग
.https://t.co/2zMqqkgrYQ#kubreshwardham #kubreshwardhamsehore #Mahashivratri2024 #panditpradeepmishra #rudrakshamahotsav… pic.twitter.com/NJYJAHBJWk— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 5, 2024
वहीं छोटे चार पहिया वाहन और यात्री बसें सीहोर में क्रिसेंट चौराहा से इछावर रोड स्थित भाऊखेड़ी होकर अमलाहा से इंदौर की तरफ जा सकेंगे।
इंदौर से भोपाल आने वालों को अमलाहा से डायवर्ट कर क्रिसेंट चौराहा पर निकाला जाएगा। इस रूट डायवर्सन से लोगों को 9 किमी का एक्स्ट्रा चक्कर लगाना होगा।
सिर्फ कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ही सीहोर में एंट्री दी जाएगी। मुख्य मार्ग के आसपास खेतों में पार्किंग की जगह बनाई जा रही है।
पिछली साल के जाम से सबक
पिछले साल करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कुबेरेश्वर पहुंचे थे। श्रद्धालुओं को भारी जाम का सामना करना पड़ा था।
पिछले साल महोत्सव में इस मार्ग पर 15 घंटे जाम लगा था।
इस बार महोत्सव के दौरान रुद्राक्ष वितरण नहीं होगा।
श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन महाकाल और ओंकारेश्वर से दर्शन के बाद सीहोर आते हैं। जिससे वाहनों ती संख्या में बढ़ जाती है और जाम की स्थिति बनती है।
भारी वाहन श्यामपुर-ब्यावरा-देवास होकर निकलेंगे
भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर-ब्यावरा से देवास होकर जाना होगा। वहीं इंदौर से आने वाले भारी वाहनों को देवास से डायवर्ट कर ब्यावरा-श्यामपुर होकर भोपाल आना होगा।
वहीं भोपाल से आने वाले वाहन भौंरी या फंदा टोल से पहले जोड़ से श्यामपुर-ब्यावरा-पचोर, शुजालपुर से आष्टा होकर भी इंदौर आ-जा सकेंगे।
खेतों की फसलें इस बार कट जाएंगी इसलिए राहत
पिछले साल रुद्राक्ष महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक आयोजित हुआ था। उस समय खेतों में फसलें खड़ी थीं इसलिए पार्किंग बड़ी समस्या थी।
इस बार 7 से 13 मार्च तक आयोजन है, इसलिए ज्यादातर खेतों में फसलें कट जाएंगी। इसलिए खेतों में वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी।
जाम ना लगे इसलिए रूट डायवर्ट
सीहोर एसपी मयंक अवस्थी के मुताबिक, रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। भोपाल इंदौर फोरलेन पर जाम ना लगे, इसके लिए इस बार व्यवस्था बदली है। वाहनों को क्रिसेंट रिसोर्ट चौराहा से डायवर्ट कर अमलाहा से आष्टा, देवास के लिए रवाना किया जाएगा।
भारी वाहनों के लिए दो अन्य पॉइंट
डाबर मैदान डोडी- यदि प्रतिबंधित समय में कोई भारी वाहन देवास के आगे से भोपाल की तरफ आता है, तो उसे डोडी चौकी के पास स्थित डाबर मैदान पर खड़ा कराया जाएगा।
फंदा टोल के पास- प्रतिबंधित समय में इंदौर जाने वाले वाहन यदि तय रूट पर आते हैं, तो उन्हें यहां से तूमड़ा जोड़ से दोराहा ले जाएंगे, जहां से श्यामपुर मार्ग से यह देवास जाएंगे।