Advertisment

Pradeep Mishra: पं. प्रदीप मिश्रा ने सीहोर प्रशासन पर मढ़ा कुबेरेश्वर में हुई मौतों का दोष, भगदड़ पर क्या बोले कथावाचक?

Pradeep Mishra : पं. प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन पर मढ़ा कुबेरेश्वर धाम पर हुई मौतों का दोष, भगदड़ पर क्या बोले कथावाचक? kubereshwar-dham-stampede-vs-bjp-congress-pradeep-mishra-rudraksha-distribution-zvj

author-image
Vikram Jain
Pradeep Mishra: पं. प्रदीप मिश्रा ने सीहोर प्रशासन पर मढ़ा कुबेरेश्वर में हुई मौतों का दोष, भगदड़ पर क्या बोले कथावाचक?

MP Sehore Pandit Pradeep Mishra Kubreshwar Dham Kanwar Yatra Case: सीहोर जिले में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम आयोजित कार्यक्रम में भगदड़ के दौरान हुई श्रद्धालुओं की मौत के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुबेरेश्वर धाम कांवड़ यात्रा और  रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुए मौतों का दोष उन्होंने प्रशासन पर मढ़ दिया है.

Advertisment

[su_youtube url" autoplay="No"]

आपको बता दें इस मामले में आयोजन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

इस घटना के बाद प्रदेश का राजनीतिक तापमान भी चढ़ने लगा है। अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के विधायकों ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए इसकी गहन जांच की मांग की है।

साथ ही पूर्व मंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अब 2 दिन में हुई 5 मौतों के बाद एमपी सरकार ने घटना की न्यायिक जांच कराने की बात कही है, ताकि असली जिम्मेदारों की पहचान की जा सके।

सीहोर कलेक्टर और एसपी को नोटिस

इस बीच, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट पूछा है कि:

Advertisment
  • भीड़ नियंत्रण के लिए क्या इंतजाम किए गए थे?
  • घायल श्रद्धालुओं को कब और कैसी चिकित्सकीय सहायता दी गई?
  • मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की क्या प्रक्रिया अपनाई गई?

आयोग ने 15 दिनों के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1953276109186875821

रुद्राक्ष वितरण को लेकर उठे विरोध के स्वर

कुबेरेश्वर धाम में 2 दिन में हुए अलग-अलग हादसों से श्रद्धालुओं की मौत पर हंगामा बढ़ते जा रहा है। कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ की घटना के बाद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजनों को लेकर सियासी बहस तेज हो गई है। विशेष रूप से रुद्राक्ष वितरण को लेकर विपक्ष ही नहीं, सत्तापक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने भी चिंता जाहिर की है। धाम में हुई 5 श्रद्धालुओं की मौत पर बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों ने सवाल उठाए हैं।

publive-image

पूर्व मंत्री कुसुम महदेले की दो टूक सलाह

पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने पंडित प्रदीप मिश्रा से रुद्राक्ष वितरण बंद करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस तरह की अव्यवस्थित भीड़ में पवित्र प्रतीक रुद्राक्ष का वितरण जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने सरकार से भी इस पर रोक लगाने और आयोजन की जवाबदेही तय करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।

Advertisment

publive-imageराजस्व मंत्री ने की न्यायिक जांच की मांग

प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कुबेरेश्वर धाम की घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की मौजूदगी में इस तरह की घटना की पूरी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। वहीं अब मामले में सरकार ने जांच की बात कही है।

publive-image

आप कथा करो, रुद्राक्ष मत बांटो...

खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तन्वे ने भी रुद्राक्ष वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा "प्रदीप मिश्रा जी से आग्रह है कि वे कथा करें, पर रुद्राक्ष बांटना बंद करें। इससे कई बार भीड़ बेकाबू हो जाती है और लोगों की जान पर बन आती है। धर्म का उद्देश्य ज्ञान देना है, लोग कथा सुनें, लोगों को और आने वाली पीढ़ी को ज्ञान मिले। अव्यवस्था ना फैले।

कांग्रेस विधायक ने बताया धार्मिक आडंबर

अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वे पूर्व मंत्री महदेले के विचारों से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने कहा- “धर्म दिखावा नहीं, जीवन को सन्मार्ग पर चलाने की प्रेरणा है। धर्मगुरुओं को समाज को अच्छा इंसान बनाने की दिशा में काम करना चाहिए, न कि भीड़भाड़ से जान जोखिम में डालनी चाहिए।”

Advertisment

अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

बता दें कि सीहोर जिले में बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई थी, यह यात्रा सीहोर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की निकाली गई। इस बड़े आयोजन में अव्यवस्था और भगदड़ के चलते अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि चार से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

ये खबर भी पढ़ें...Kubereshwar Dham Hadsa: कुबेरेश्वर धाम में अचानक भगदड़ से हड़कंप, दो महिलाओं की मौत, कई श्रद्धालु घायल, जानें ताजा अपडेट

मंगलवार को भगदड़, बुधवार-गुरुवार को भी मौतें

कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले, मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग कारणों से पांच अन्य श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है। मृतकों में शामिल एक व्यक्ति की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मरीज अनिल अस्थमा का मरीज था।

प्रशासन ने DJ संचालकों पर कसा शिकंजा

अव्यवस्था के बाद प्रशासन ने जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 8 DJ संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बताया गया कि देशभर से आए DJ ऑपरेटरों ने तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाया, जिससे भीड़ और भगदड़ की स्थिति और बिगड़ गई।

मानव अधिकार आयोग सख्त, प्रशासन से मांगा जवाब

इतनी बड़ी संख्या में मौतों के बाद मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है और सीहोर कलेक्टर व SP को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आयोग ने पूछा है कि भीड़ प्रबंधन, मेडिकल सहायता और सुरक्षा इंतजामों में क्या चूक हुई, जिससे इतने लोगों की जान चली गई। हालांकि, प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल, मेडिकल टीमें और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जमावड़े की सटीक मॉनिटरिंग नहीं हो सकी, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें : Pandit Pradeep Mishra: सीहोर कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत, वजह बताई जा रही हार्ट अटैक, 2 दिन में गई 5 जान

mp bjp mp congress pandit pradeep mishra kubereshwar dham Rudraksha Distribution Kubereshwar Dham Stampede Rudraksha program Stampede Sehore Kubereshwar Dham program MP Stampede Pandit Pradeep Mishra Kubereshwar Dham stampede case Kubereshwar Dham devotees death case Former Minister Kusum Mahadele BJP MLA Kanchan Tanve
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें