Advertisment

KSDNEB ने ANM और GNM फरवरी 2025 का रिजल्ट किया जारी, इस ऑफिशियल वेबसाइट ksdneb.org पर करें चेक

Karnataka Diploma Nursing Examination Board (KSDNEB) Nursing Midwifery (ANM) and General Nursing and Midwifery (GNM) Exam Results 2025 Update कर्नाटका राज्य डिप्लोमा इन नर्सिंग परीक्षा बोर्ड (KSDNEB) ने फरवरी 2025 में आयोजित की गई सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (ANM) और जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

author-image
Bansal news
KSDNB ANM GNM Result 2025

हाइलाइट्स 

  • KSDNB ANM GNM Result 2025 जारी
  •  ksdneb.orgपर चेक करें रिजल्ट
  • पोस्ट बेसिक डिप्लोमा का रिजल्ट भी हुआ जारी
Advertisment

  KSDNB ANM GNM Result 2025: कर्नाटका राज्य डिप्लोमा इन नर्सिंग परीक्षा बोर्ड (KSDNEB) ने फरवरी 2025 में आयोजित की गई ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ), GNM (जनरल नर्स मिडवाइफ) और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा सबजेक्ट्स का वार्षिक रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने ये एग्जाम दिए वे ऑफिशियल वेबसाइट  ksdneb.orgपर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

KSDNB ANM GNM Result ये निर्धारित करता हैं कि छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकता हैं या नहीं। छात्र ksdneb.org लिंक पर जाए और अपनी मार्कशीट को जल्दी से डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट रखें।

ऐसे करें KSDNB ANM GNM Result 2025 चेक

 ksdneb.org दिए गए लिंक पर क्लिक करें
ANM/GNM एग्जाम रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी लिखें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट का प्रिंटआउट डाउनलोड करें।

Advertisment

ANM और GNM प्रोग्राम उन व्यक्तियों के लिए जरुरी है। जो नर्सिंग और मिडवाइफ में करियर बनाना चाहते हैं। ANM कोर्स बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और मिडवाइफ स्किल पर फोकस करेगा। जबकि GNM प्रोग्राम सामान्य नर्सिंग में विस्तृत ट्रेनिंग प्रदान करता है। ये दोनों योग्यताएँ स्वास्थ्य देखभाल उद्योग में काफी महत्वपूर्ण है। जो ग्रेजुएट्स को अस्पतालों, क्लिनिकों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने का अवसर प्रदान करती हैं।

BSNL Recharge Plan: Jio-Airtel को कड़ी टक्कर दे रहे हैं ये BSNL प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा

BSNL Recharge Plan

BSNL Recharge Plan: BSNL ने हाल ही में कुछ नए और सस्ते प्लान पेश किए हैं, जो जियो, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा और लंबी वैलिडिटी मिल रही हैं। 485 रुपए से शुरू होने वाला यह प्लान यूजर्स के लिए काफी अट्रेक्टिव है। जानिए इन प्लान में क्या है खास।पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
KSDNB Result 2025 KSDNB GNM Result KSDNEB ANM KSDNEB GNM Result 2025 KSDNB ANM GNM Result 2025 Karnataka State Diploma in Nursing Exam Board (KSDNEB) Assistant Nursing Midwifery (ANM) General Nursing Midwifery (GNM) ANM Result 2025 GNM Result 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें