Advertisment

krunal pandya corona positive : कृणाल पंड्या के पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत श्रीलंका टी20 मैच स्थगित

krunal pandya corona positive : कृणाल पंड्या के पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत श्रीलंका टी20 मैच स्थगित

author-image
Bansal News
krunal pandya corona positive : कृणाल पंड्या के पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत श्रीलंका टी20 मैच स्थगित

कोलंबो, 27 जुलाई (भाषा) हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच स्थगित कर दिया गया ।

Advertisment

कृणाल सोमवार को पॉजिटिव पाये गए जिन्हें पृथकवास पर रखा गया है ।पूरी टीम की आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है ।

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा ,‘‘ कृणाल पॉजिटिव पाया गया है और आज का टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है । भारत के बाकी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आयेगी और अगर सभी नेगेटिव पाये जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा ।’’

https://twitter.com/BCCI/status/1419972701490384899

मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है । भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था । यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए । इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है ।

Advertisment

तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार को खेला जायेगा ।

Bansal News sports news Krunal Pandya Breaking News Sports Ind vs srilanka Krunal Pandya corona positive T20 Match T20 Match Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें