Krishna Janmashtami 2024: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 23 अगस्त को मनाई जाएगी। नई तकनीक में एआई की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें कान्हा की अलग अलग लीलाएं दिख रही हैं। कभी मैया से रूठना, कभी मैया यशोदा को मनाना दिख रहा है।
तो चलिए इस बार जन्माष्टमी के पहले ही आप मोबाइल में अपनों को भेजने के लिए ये तस्वीरें सेव (AI Images of Kanha in Hindi news) कर लें। ताकि अपनों को भी कान्हा की ये मनमोहक तस्वीरों के साथ लीलाएं करते देख सकें।
- इस तस्वीर में मैया यशोदा कान्हा को बड़े प्यार से माखन खिला रही हैं.
2. इस फोटो में कान्हा मैया के कानों में कुछ कहते दिख रहे हैं मैया भी बड़ी शांति और संतोष के साथ नुनकी बातें सुन रही हैं.
3. मैया का हाथ पकड़ कर धीरे धीरे कान्हा चलना सीख रहे हैं.
4. मैया यशोदा के आंचल में लिपटकर कान्हा चैन की नींद सो रहे हैं.
5. श्री कृष्ण को अपने हाथों से खाना खिलाते माँ यशोदा.
इन सभी फोटो में सबसे ज्यादा मन मोहने वाली तस्वीर ये है. जिसमें कान्हा किसी बात से रूठ गए हैं और मैया उन्हें मन रही हैं.
यह भी पढ़ें: