Krishna Dresses For Baby Boy: रक्षाबंधन के बाद हर साल कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है इस खास मौके पर माता-पिता अपने बच्चे को कृष्णा के रूप में तैयार करते है तो वहीं पर उनके लुक की तस्वीरें भी खींचते है। अगर आप भी इस जन्माष्टमी अपने नन्हे बाल गोपाल को कान्हा जैसे सुंदर और खूबसूरत बनाने की सोच रही है तो आपके लिए बेहतरीन क्वालिटी की ये 5 ड्रेसेस नजर आती है। जो देखने पर किड्स फैशन के लिए आरामदायक है।
सॉफ्ट फैब्रिक में मिलेगी ये बेहतरीन ड्रेसेज
आपको बताते चलें, कृष्णा जन्माष्टमी पर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर खास तरह की ड्रेस आसानी से मिल जाती है। जिसके सॉफ्ट फैब्रिक से बिना किसी परेशानी के बच्चा उछल कूद कर सकता है।
यहां पर इन ड्रेस किट में आपको मोर पंख, कृष्ण मुकुट और बांसुरी मिलती है। वही ये सभी ड्रेस आपको अलग-अलग डिजाइन और साइज में मिल जाएंगे। आइए देखते है इन ड्रेसेज को और जानते है उनके बारे में।
1- Kaku Fancy Dresses Krishna Costume for Kids
कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर आप कृष्णा ड्रेसेज में से एक इस ब्रांड की ड्रेस को चुन सकते है। जो छोटे से लेकर बड़े बच्चों के लिए आरामदायक रहेगी। इसमें आपको फैब्रिक के बारे में बताते चलें तो,यह रेशम और पॉलिएस्टर से तैयार किया गया है, जो कि काफी टिकाऊ और आरामदायक होता है।
आपको बताते चलें, इस खास मौके पर ड्रेस को आप अपने नन्हे के लिए चुन सकती है। इसे धोने के लिए आप वॉशिंग मशीन या फिर हाथ का प्रयोग भी कर सकते है। इस किट में आपको मुकुट, कान के कुंडल, हाथ के ब्रेसलेट, बाजूबंद, माला बांसुरी, गले का हार, मोर पंख, धोती और चुन्नी मिलेगी, जिसकी कीमत बेहद किफायती होकर 799 रूपए में मिलेगी।
2-Pakhi Feather Little Krishna Dhoti Dupatta Set
कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर आप पाखी ब्रांड की कान्हा ड्रेस चुन सकती है जिसमें आपको धोती दुपट्टा सेट पीली और लाल कलर में मिल रहा है। वही इस Laddu Gopal Dress के साथ आपको फैंसी मुकुट, मंसूरी, गले का हार, मोरपंख, कमर में बेल्ट और कलाई में बैंड भी आपको मिलेगा।
इस ड्रेस को खरीदने के लिए आपको 900 रूपए खर्च करने पड़ेगें जो 1000 रूपए से भी कम है। आपको बताते चलें कि, कान्हा ड्रेस में आपको दुपट्टे का रंग पीला और लाल कलर की धोती मिलती है इसकी कई वैरायटी भी है। इसे आप 18 से 24 महीने के बच्चे के चुन सकते है बेहद अच्छा लगेगा।
3. Marvel Krishna Dress
अगर आप कृष्णा जन्माष्टमी पर अपने नन्हे कान्हा के लिए लड्डू गोपाल वाली ड्रेस चुन रही है तो आपके लिए कई कलर में मिलेगी। इसमें तीन कलर में रेड, ब्लू और येलो आपको यह ड्रेस मिलेगी।इसके साथ ही आपको कुर्ता कोंबो, बांसुरी, मोर पंख, मुकुट, बाजूबंदानी, माला, कुंडल आदि मिल रहे हैं, जो कि आपके बच्चे को बिल्कुल कान्हा जैसा लुक देंगे।
यहां पर इस ड्रेस की कीमत बेहद ही कम रहेगी जो आपको 449 रूपए में भी मिल जाएगी। वहीं पर इस ड्रेस के फैब्रिक की बात की जाए तो, यह बच्चे के लिए मुलायम होने के साथ ही कम चुभती है।
4. Pakhi Feather Little Krishna Dhoti Dupatta Set
आप नन्हे गोपाल के लिए पाखी ब्रांड का ही छोटा साइज 9- 12 महीने तक के बच्चे के हिसाब से खरीद सकते है इसमें आपको फैंसी मुकुट, बांसुरी, हार, मोर पंख, कमर बेल्ट और कलाई बैंड मिलता है। इसके कपड़े की बात की जाए तो,इसका फ़ैब्रिक बच्चों की त्वचा के हिसाब से अनुकूल है।
इस ड्रेस को देखने पर आपको बेहद ही मनमोहक आपका बेबी लगेगा। जो आपके बच्चे को बहुत ही क्यूट लुक देगी। इसे खरीदने के लिए आपको नन्हे के लिए 950 रूपए खर्च करने पड़ सकते है।
5-PK HUB Kids Cotton Yellow Krishna Style Kurta & Dhoti Dress
इस खास प्रकार की कान्हा ड्रेस को आप जन्माष्टमी के मौके पर खरीद सकते है इसमें आपको 6 महीने से लेकर 5 साल तक के बच्चे के साइज में मिल रही है। इसमें आपको कुर्ता, धोती, बांसुरी, मुकुट, मोर पंख आदि मिल रहा है। वही ये ड्रेस कॉटन से बनी है, जो आपके बच्चे के हिसाब से बहुत ही बढ़िया रहेगी।
इस प्रकार की ड्रेस को खरीदने के लिए आपको बेहद कम 399 रूपए बस खर्च करने पड़ेगें। इतना ही नहीं पीले रंग की इस ड्रेस में आपका बच्चा बेहद क्यूट और कंफर्ट्रेबल नजर आएगा। इसलिए आप इस जन्माष्टमी पर इन ड्रेसेज को चुन सकती है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: पश्चिमी चंपारण में 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं की गई रद्द, जानें क्या है वजह
TVS X: टीवीएस नें अड्वान्स फीचर्स के साथ लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी होगी इसकी कीमत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी किया आदेश
Rakshabandhan 2023: क्या सिर्फ भाई को ही बांधी जाती है राखी, जानिए शास्त्रों का विधान
Krishna Clothes For Baby Boy, Laddu Gopal Dress, Gopal Dress, Laddu Gopal, Krishna Dress, Best Lehenga Dress, Simple Dress Design, Dress Design, Krishna Janmashtami, Krishna Janmashtami 2023