/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kranti-Gaur.webp)
Kranti Gaur
हाइलाइट्स
- विश्व कप विजेता क्रांती गौड़ पहुंची भोपाल
- सीएम ने माता-पिता के साथ किया सम्मान
- छतरपुर में स्टेडियम बनाने का ऐलान किया
World Cup Winner Kranti Gaud Mohan Yadav Meeting Update: क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित CM हाउस में सम्मानित किया। साथ ही यह ऐलान भी किया कि छतरपुर जिले में विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ से सीधा संवाद किया। क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थिति से लेकर विश्व कप विजेता तक के संषर्घ की कहानी बताई। CM मोहन यादव ने घोषणा की कि क्रांति के पिता मुन्ना लाल गौड़ की पुलिस विभाग में बहाली की जाएगी।
चुनावी ड्यूटी में लापरवाही पर पिता को हटाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kranti-Gaur-Chatrpur.webp)
क्रांति के पिता मुन्ना लाल गौड़ लगभग 15 वर्ष पहले पुलिस विभाग में पदस्थ थे। चुनावी ड्यूटी के दौरान कथित लापरवाही के आरोप में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त या निलंबित कर दी गई थी। पिता की नौकरी जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी।
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बनाई पहचान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kranti-Gaur-Chhtrpur.webp)
उस दौर में परिवार को कई तरह की मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, क्रांति गौड़ ने अपने क्रिकेट के जुनून और कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई। सीएम हाउस में सम्मान के दौरान क्रांति के पिता मुन्ना लाल गौड़, मां नीलम सिंह, कोच राजीव सिंह और प्रदेश की अन्य महिला क्रिकेटर भी मौजूद रहीं।
1 करोड़ रुपए का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ को ₹1 करोड़ की राशि का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जबलपुर में बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर क्रांति गौड़ का पुनः सम्मान किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें