/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
चेन्नई, 17 जनवरी (भाषा) कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन रविवार को तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव ने भी टीका लगवाया। राज्य में अब तक टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या 6,000 के आंकड़े को पार कर गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में टीका लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
विभाग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा है कि राज्य में 3,027 लाभार्थियों को कोविशील्ड, जबकि 183 को कोवैक्सीन लगाया गया। राज्य में अब तक 6,156 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। टीका लगवाने वालों में चिकित्सक भी शामिल हैं।
राज्य में 160 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
तिरूचिरापल्ली जिले में टीकाकरण अभियान की देखरेख कर रहे स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्ण ने भी टीका लगवाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोवैक्सीन लगाया गया और दोनों ही टीके सुरक्षित हैं।’’
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें