Advertisment

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू, लक्षित लाभार्थियों में से 75 प्रतिशत ने लगवाया टीका

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया और राज्य में 75 प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को दिये गये कोविड-19 के टीकों की ‘‘अपर्याप्त संख्या’’ को लेकर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘‘दृढ़ता के साथ यह महसूस करती है’’ कि राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर राज्य में मुफ्त में टीके की खुराक देने के वास्ते वित्तीय बोझ उठाने के लिए तैयार है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार बंगाल को पहले चरण में 10 लाख से अधिक टीके मिलने थे लेकिन अब तक 6.89 लाख खुराकें मिली है।

Advertisment

पहले दिन राज्यभर में 207 केंद्रों पर लगभग 21,000 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना था, लेकिन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लगभग शाम छह बजे तक 16,500 लोगों ने टीका लगवाया।

अधिकारियों ने बताया कि 25 प्रतिशत लाभार्थी नामित केंद्रों में नहीं आए, क्योंकि वे टीके की प्रभावशीलता के बारे में निश्चित नहीं थे।

उन्होंने बताया कि विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर केवल चार व्यक्तियों ने टीका लगवाने के बाद मामूली बेचैनी की शिकायत की।

Advertisment

एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में ग्रुप डी के कर्मचारी राजा चौधरी को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गई।

उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम की मौजूदगी में सुबह साढ़े 10 बजे टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

Advertisment
चैनल से जुड़ें