Advertisment

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

ईटानगर, 16 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सक को टीका लगाने से हुई। यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां दी।

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इससे पहले दिन में तवांग में के डी एस जिला अस्पताल में राज्यव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि टोमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (टीआरआईएचएमएस) में प्रसूति और स्त्री रोग की एक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डेका राज्य में पहली कोरोना योद्धा हैं जिन्हें यहां नाहरलागुन में टीका दिया गया।

जब टीकाकरण शुरू हुआ तो गृह मंत्री बमांग फेलिक्स टीआरआईएचएमएस में मौजूद थे।

Advertisment

जम्पा ने कहा कि पहले दिन कुल 900 लोगों को टीका दिया गया। उन्होंने कहा कि नौ स्थलों पर 100-100 व्यक्तियों को टीका दिया गया।

जम्पा ने कहा, ‘‘कोविन पोर्टल में सत्र की योजना के अनुसार, रविवार से टीकाकरण अभियान बाकी जिलों और ब्लॉकों में जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभ्यास की निगरानी के लिए एक डिजिटल मंच कोविन पर कुल 23,505 स्वास्थ्य पेशेवरों की एक सूची अपलोड की गई है जिसमें 3,867 स्वास्थ्य कर्मी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 483 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

Advertisment

कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर सक्रिय 28,000 कर्मियों ने भी पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया है।

उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र से अब तक कोविशील्ड टीके की कुल 32,000 खुराक मिली है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को टीके आवंटित किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकों के भंडारण के लिए 195 कोल्ड चेन प्वाइंट हैं।

Advertisment

भाषा. अमित मनीषा

मनीषा

Advertisment
चैनल से जुड़ें