(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी के लिए एसपी जगदीश डावर ने सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया है। पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी कंन्ट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर ने कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी, टावर की बैटरीया चोरी, पानी की मोटर तांबे के तार सहित लाखों का माल बरामद किये जाने के मामले में खुलासा किया है। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल व एसडीओपी बेरछा भविष्य भास्कर, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोड़वे व कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा मौजूद रहे।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि नगर के गवली मोहल्ले से 15/11/22 को रात्रि में ट्रैक्टर महिंद्रा 575 चोरी हुआ था जो पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर कीमती 6 लाख का बरामद कर आरोपी प्रिंस अग्निहोत्री पिता अखिलेश अग्निहोत्री निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
एसपी श्री डावर ने बताया कि ग्राम लाहोरी से चोरी की गई पानी की मोटरे व तांबे के तार की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा 25 किलो तांबे का तार, 10 किलो बुज जिसमें आरोपीगण यशवंत उर्फ ईश्वर पिता राजाराम गंगवाल उम्र 30 वर्ष निवासी लाहोरी, राजेश पिता गुरु लाल अहिरवार निवासी लाहोरी, अर्जुन पिता मणि शंकर अहिरवार निवासी लाहोरी को पकड़कर पूछताछ कर कुल कीमती 85000 का माल बरामद किया गया है।
एसपी श्री डावर ने बताया कि इसी प्रकार एक बड़ा गिरोह जो टावर की बेटियां चोरी करता है को भी थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपीगण भूपेंद्र पिता प्रभु सिंह राजपूत उम्र 22 निवासी सनावड़ा, दीप सिंह पिता शिव सिंह राजपूत निवासी भदोनी, बलवान सिंह पिता केसर सिंह राजपूत निवासी भदोनी, इलियास पिता मुबारिक खान उम्र 36 निवासी तालाब की पाल शाजापुर को गिरफ्तार कर उनसे 22 बैटरी आइडिया टावर की काशी नगर व हॉट मैदान से बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाहीयों में थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, एसआईगण रविता चौधरी, अंकित इटावतीया, घनश्याम बैरागी व आरक्षकगण शैलेंद्र गुर्जर 53, शैलेंद्र शर्मा 65, कपिल नागर 49, मिथुन 226, संजय पटेल 390, हेमेंद्र 352, जितेंद्र जाटव तथा सैनिक शुभम नागर 1003 के साथ टीम द्वारा प्रथक-प्रथक चोरी किया माल, पानी की मोटर 4. 25 किलो तांबे का तार, 10 किलो भुज 22 बैटरी आइडिया टावर की व ट्रैक्टर कुल कीमती 9 लाख बरामद किया गया। टीम को एसपी श्री डावर द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।