Advertisment

Ujjain Kotitirtha Kund: बड़ी लापरवाही! को​टि तीर्थ कुंड में मरी मछलियां, इसी से होता है बाबा महाकाल का अभिषेक

बाबा की नगरी महाकाल स्थित कोटि तीर्थ कुंड में बड़ी संख्या में मछलियां मरी हैं। इसी कोटि कुंड के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक होता है।

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Kotitirtha Kund: बड़ी लापरवाही! को​टि तीर्थ कुंड में मरी मछलियां, इसी से होता है बाबा महाकाल का अभिषेक

उज्जैन। Ujjain Kotitirtha Kund: बाबा की नगरी महाकाल स्थित कोटि तीर्थ कुंड में बड़ी संख्या में मछलियां मरी हैं। इस पर प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी कुंड के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें इसी कोटि कुंड के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक होता है। पौराणिक मान्यता अनुसार अवंतिका में महाकाल रूप में विचरण करते समय कोटितीर्थ भगवान के पैर के अंगूठे से प्रकट हुआ था।

Advertisment

उज्जैन महाकाल सवारी पर भी आई थी लापरवाही 

17 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकाली गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए थे। इस दौरान भीड़ अनियंत्रित भीड़ से पुजारियों को पूजन करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पुजारी घनश्यान ने आरती नीचे रख दी थी।

सवारी पर पानी थूकने का वीडियो हुआ था वायरल

सावन माह में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा 17 जुलाई को उज्जैन में दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकली थी। जब बिल्डिंग पर खड़े कुछ शरारती तत्वों द्वारा सवारी निकलने के दौरान पानी थूका गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें हिरासत में लिया गया था। संदिग्धों में एक नाबालिक और एक बालिक शामिल था।

Ujjain Kotitirtha Kund, ujjain mahakal news, mp breaking news, mahakal lok, bansal news, mp hindi news

Advertisment
Bansal News MP Breaking News mp hindi news ujjain mahakal news Mahakal lok Ujjain Kotitirtha Kund
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें