Advertisment

'Korean' female YouTuber Video Viral: कोरियन महिला यूट्यूबर से युवक ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
'Korean' female YouTuber Video Viral: कोरियन महिला यूट्यूबर से युवक ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल

मुंबई।  मुंबई की एक गली में एक युवक द्वारा एक महिला यूट्यूबर से कथित रूप से छेड़छाड़ करने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला दक्षिण कोरिया की नागरिक है। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने खुद इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला

वीडियो साझा करने वाले एक ट्विटर खाते पर दावा किया गया है कि पीड़िता दक्षिण कोरिया की नागरिक है और रात करीब आठ बजे जब यह घटना हुई, उस समय वह उपनगरीय खार इलाके में ‘लाइवस्ट्रीमिंग’ कर रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि युवक महिला के काफी करीब आया और उसने उसके विरोध करने पर भी उसका हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की। महिला घटनास्थल से जाने लगी, तो वही आदमी अपने एक दोस्त के साथ फिर से मोटरसाइकिल पर दिखाई दिया और उसने महिला को उसके गंतव्य तक छोड़ने की पेशकश की, जबकि महिला ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसकी पेशकश ठुकरा दी।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/a0Xk2zBylhABwATZ.mp4"][/video]

पुलिस ने जांच की शुरू

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है, लेकिन जांच शुरू हो गई है और पुलिस महिला को परेशान करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

Advertisment
video viral social media mumbai police Mumbai News crime in mumbai Korean woman korean woman youtuber woman harassed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें