Advertisment

CG News: कोरिया के 52 गांवों को पेयजल सप्लाई का इंतजार, दो साल से अधूरा पड़ा ‘जल जीवन मिशन’ का कार्य

कोरिया। CG News: जिले की पटना तहसील क्षेत्र की 52 पंचायतों में पेयजल के लिए 2 साल में करीब 52 करोड़ से अधिक रुपये की राशि खर्च हो चुकी।

author-image
Bansal News
CG News: कोरिया के 52 गांवों को पेयजल सप्लाई का इंतजार, दो साल से अधूरा पड़ा ‘जल जीवन मिशन’ का कार्य

कोरिया। CG News: जिले की पटना तहसील क्षेत्र की 52 पंचायतों को दो साल से पेयजल की सप्‍लाई होने का इंतजार है। प्रशासन की अंनदेखी के चलते नलजल योजना के करीब 52 करोड़ से अधिक रुपये की राशि खर्च हो चुकी। लेकिन ग्रामीणों के घर में अभीतक पानी नहीं पहुंचा है।

Advertisment

जल जीवन मिशन योजना से घर-घर पानी उपलब्ध कराने के लिए पीएचई विभाग ने नल कनेक्शन के लिए पाइप तो लगवा दिए, लेकिन सप्लाई लाइन नहीं बिछाई गई और दो साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्‍छ पानी नहीं मिलने से वे परेशान हैं।

पेयजल के लिए पुराने स्रोतों पर निर्भर

जिले के इन सभी गांव में लोग पेयजल कि लिए पुराने स्रोतों पर ही निर्भर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे पड़े इस प्रोजेक्‍ट पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

विभागीय लापरवाही के चलते लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल सका। पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ, लेकिन जगह-जगह नल कनेक्शन के लिए लगे पाइप व चबूतरे का लोग जानवरों के खूंटे के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

Advertisment

पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान

पंचायतों में पेयजल आपूर्ति का कार्य शुरू नहीं किया गया, जिस वजह से ग्रामीणों को पेयजल के लिए पानी नहीं मिल रहा है, गांवों में पानी की व्यवस्था के लिए ग्रामीणों को पुराने स्रोत, निजी ट्यूबवेल, हैंडपंप व कुआं का उपयोग करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत शिवपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास ओवरहेड पानी की टंकी बनाई गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सप्‍लाई की जा सके।

कागजों में काम दिखाकर निकाली राशि

बिना पाइप लाइन विस्तार के स्टाम्प पोस्ट तैयार कर कागजों में काम दिखाकर राशि निकाल ली गई है। पानी की के लिए बनाए गए स्टाम्प पोस्टों से ग्रामीण अब गाय, बैल बांधने लगे हैं।

Advertisment

ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, कटोरा में भी ओवरहेड पानी टंकी बनकर तैयार है, लेकिन गांव में पाईप लाइन का विस्तार बीच में अटका हुआ है। जिनके घरों तक पाइप लाइन नहीं पहुंचा है वहां भी स्टाम्प पोस्ट तैयार कर दिए गए।

कई स्थानों पर स्टाम्प पोस्ट टूट कर नष्ट हो चुके हैं। इसी तरह दर्जनों ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत 2 साल से निर्माण कार्य बीच में अटका हुआ है और ग्रामीणी को पेयजल की सप्लाई का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: 

भारतः 53 साल बाद 17 में से 4 राज्यों में “हम-दो-हमारे-दो”, स्थिर होने लगी हमारी जनसंख्या

Advertisment

CG News: कर्ज वसूली का नोटिस मिलने के बाद किसान ने की खुदकुशी, कुछ दिन बाद होनी थी बेटे की शादी  

MP News: जबलपुर में वर्धा घाट के लोगों में दहशत, टेस्ट फायरिंग में एक युवक को लगी गोली

Tadbeer Teleplay: 20 दिसंबर को एयरटेल थिएटर में होगी रिलीज, जानिए क्या है फिल्म की कहानी

Hunar Haat: शाजापुर डीआरपी लाईन में “धृति” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पुलिस परिवार की मातृशक्ति आत्मनिर्भर प्रयास

CG news korea cg patna news Korea nal jal yojna Korea PHE Department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें