/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Korea-Road-Accident.webp)
Korea Road Accident
Korea Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दशगात्र कार्यक्रम से लौट रही महिलाओं से भरी ऑटो पुलिया के नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह हादसा पटना थाना क्षेत्र के नकटापारा पुलिया के पास देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
दशगात्र से लौटते वक्त पलटी ऑटो
जानकारी के मुताबिक, ग्राम छिंदिया निवासी फूलकुंवर अपने रिश्तेदारों के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बसकर गई थीं। रात करीब 11 बजे लौटते समय नकटापारा पुलिया के पास ऑटो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। मौके पर फूलकुंवर की मौत हो गई, जबकि वीर कुमारी समेत कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं।
ये भी पढ़ें: पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड: कोर्ट ने पत्नी और प्रेमी को सुनाई आजीवन कारावास, कहा- यह पूर्व नियोजित षड्यंत्र था
दूसरे दिन घायल महिला की भी मौत
घायल महिलाओं को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूलकुंवर को मृत घोषित किया। वहीं गंभीर रूप से घायल वीर कुमारी ने भी अगले दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के बेटे की रिपोर्ट पर ऑटो चालक के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 184 और बीएनएस की धारा 106(6), 125(ए), 281 के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे में घायल अन्य महिलाओं का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur Train Accident: रेल हादसे की जांच रिपोर्ट में ड्राइवर ठहराया गया जिम्मेदार, CRS टीम करेगी अंतिम पुष्टि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें