कोरिया से निलेश तिवारी की रिपोर्ट
कोरिया। बैकुंठपुर में रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार सज चुका है। दुकानदार ने सराहनीय पहल करते हुए अपने आप में एक अनोखी मिशाल पेश की है। सावन मास के पुर्णिमा में देश भर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। भाई बहन के अटूट रिश्ते की याद दिलाता है। बहन-भाई के कलाई में राखी बांध लम्बी उम्र की कामना करती है वहीं भाई भी ताउम्र के लिए रक्षासूत्र के दायित्व के साथ रक्षा करने का वचन निभाता है।
दूकान संचालक राहुल शर्मा दे रहे निःशुल्क राखियां
साल भर में एक बार आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार का इन्तजार रहता है। बैकुंठपुर में राखी दूकान संचालक राहुल शर्मा विपुल शुक्ला ने अनोखी मिशाल पेश की है। देश की सेवा करने वाले रिटायर सेना के परिवार, विधवा महिलाओं को, कोरोनाकल में विधवा हुईं बहनों को निःशुल्क रुप से राखी देने का निर्णय लिया है। साथ में मेहंदी रूमाल भगवान की राखी भी निःशुल्क दी जा रही हैं।
बैकुंठपुर बाजार में उमड़ रही भीड़
बैकुंठपुर बाजार में इन दिनों राखी खरीददारों की खासी भीड़ उमड़ रही है। लोगों के द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार के लेकर जमकर खरीदी की जा रही है। बता दें कि इस हिंदू पर्व पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी राखी की दूकान लगाते हैं। एक मुस्लिम भाई दुकान संचालक ने बताया कि वह विगत 30 वर्षों से अधिक समय से राखी बेचने का काम करते हैं।
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
रक्षाबंधन पर्व 2023, कोरिया न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बैकुंठपुर बाजार कोरिया, Rakshabandhan festival 2023, Korea News, Chhattisgarh News, Baikunthpur Bazar Korea,