Advertisment

Korea News : आवारा कुत्तों के झुंड ने ली 5 साल की मासूम की जान

बैकुंठपुर। Korea News : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक 5 साल की मासूम बच्ची पर 5 से 6 आवारा कुत्तों झुंड ने हमला कर जान ले ली। मासूम बच्ची का परिवार ईट भट्ठे में पर मजदूरी करता है। आवारा कुत्तों के हमले में मासूम बच्ची की मौत ने परिवार को झकझोर दिया है।

author-image
Bansal News
Korea News : आवारा कुत्तों के झुंड ने ली 5 साल की मासूम की जान

बैकुंठपुर। Korea News : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक 5 साल की मासूम बच्ची पर 5 से 6 आवारा कुत्तों झुंड ने हमला कर जान ले ली। मासूम बच्ची का परिवार ईट भट्ठे में पर मजदूरी करता है। आवारा कुत्तों के हमले में मासूम बच्ची की मौत ने परिवार को झकझोर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी

बैकुंठपुर स्थित ईट भट्ठे थी मासूम बच्ची

जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर स्थित ईट भट्ठे में काम करने आए श्रमिक की 5 साल मासूम बच्ची की कुत्ते के समूह के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। श्रमिक की 5 साल मासूम बच्ची सुकांति माझी पिता अजय माझी पर खेले वक्त आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे

Advertisment

अस्पताल में मृत घोषित कर दिया

कुत्ते के झुंड के हमले के बाद घायल मासूम बच्ची के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन बेहद गम्भीर स्थिति होने के साथ अस्पताल में टीम ने जांच करने के बाद बच्ची को तत्काल ही मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें – Conversion : धर्मांतरण पर ऐसे लगेगा फुलस्टॉप; राजपरिवार के सदस्य ने बताया फार्मूला, कहा- यह सपने में भी नहीं सोचा जा सकता था

बता दें कि प्रदेश सहित देशभर से आए दिन कुत्तों के हमले और मौतों की जानकारी मिलती रहती है। बिहार के सुपौल जिले में भी कुत्ते का आतंक सामने आया है। यहां 24 से अधिक लोगों पर हमला करते हुए कुत्ते घायल कर दिया। इन घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

Advertisment

कुत्तों के हमले से दहशत में मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर-1बी में रहने वाली एक महिला की मौत आवारा कुत्तों के हमले में हो गई। यहां राजेंद्र प्रसाद पत्नी सावित्री देवी व बच्चे पालतू कुत्ते के लिए टहलाने निकले थे। इसी दौरान आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया। सावित्री देवी दहशत में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

korea news A pack of stray dogs killed a 5 year old Innocent
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें