Korea CG News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ तीन युवकों ने चार महीने पहले गैंगरेप किया था. उस समय डरी सहमी छात्रा ने इसके बारे में किसी को नहीं बताया. लेकिन अब पीड़िता गर्भवती हुई तो एक आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी. जिसके बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
स्कूल से लौटते समय किया था छात्रा से गैंगरेप
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करती थी. अप्रैल महीने में स्कूल से छुट्टी होने पर वह शाम 4 बजे वापस घर लौट रही थी. तभी रास्ते में उसे मवेशी चरा रहे आरोपी युवक रमिंद्र सिंह गोड़, संदीप चेराव, तूफान पनिका ने उसे रास्ते में रोका और खंडहर में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.
गर्भपात की दवा खाने से बिगड़ी पीड़िता की तबीयत
युवकों ने छात्रा को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डर से छात्रा ने वारदात की जानकारी किसी को नहीं दी. छात्रा चार माह बाद गर्भवती हो गई तो इसकी जानकारी उसने एक आरोपी तुफान पनिका को दी. फिर आरोपी तूफान पनिका ने छात्रा को गर्भपात की दवा खिला दी.
गर्भपात की दवा खाने से छात्रा की हालत बिगड़ गई, तब उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया. छात्रा का इलाज कराया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को घटना की रिपोर्ट पटना थाने में दर्ज कराई.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने घटना की सूचना पर आरोपी संदीप चेरवा (19), रमिंन्द्र सिंह गोड़ (20), तुजफान उर्फ़ तूफ़ान पनिका (19) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (घ)(क), 315, 506 व एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ हो रही है. पुलिस तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मरीज को खाट में ढोकर अस्पताल ले गए परिजन: गांव तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, समय पर इलाज नहीं होने से मौत